27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरइनिया में बहू की गला दबा कर हत्या

पुलिस ने शव को बरामद कर कराया पोस्टमार्टममृतक के चाचा ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकीदिल्ली रहता है पति, 12 साल पहले हुई थी शादीसंवाददाता, गोपालगंजमीरगंज थाने के नरइनिया गांव में बहू की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. मीरगंज पुलिस ने शव को […]

पुलिस ने शव को बरामद कर कराया पोस्टमार्टममृतक के चाचा ने दर्ज करायी हत्या की प्राथमिकीदिल्ली रहता है पति, 12 साल पहले हुई थी शादीसंवाददाता, गोपालगंजमीरगंज थाने के नरइनिया गांव में बहू की गला दबा कर हत्या कर दी गयी. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. मीरगंज पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थावे थाना क्षेत्र के विशंभरपुर गांव के वीरेंद्र ओझा की पत्नी सुनीता की शादी वर्ष 2002 में मीरगंज थाना क्षेत्र के नरइनिया गांव के राजू मिश्रा के साथ हुई थी. शादी के बाद सुनीता को कई बीमारियां भी थीं. इस बीच शनिवार की रात उसकी रहस्यमय ढंग से मौत हो गयी. मौत की खबर मिलने पर मृतक महिला के चाचा चंद्रभूषण ओझा ने रविवार की सुबह मीरगंज थाने में पहुंच कर प्राथमिकी दर्ज करायी है. ग्रामीणों ने बताया कि राजू मिश्रा शुरू से ही दिल्ली में रहता है. छह माह पहले सड़क दुर्घटना में उसके पिता के घायल हो जाने के कारण पीएमसीएच से रेफर होने के बाद उसे दिल्ली में इलाज कराया जा रहा. घटना के समय अधिकतर परिवार के सदस्य बाहर थे. वहीं, थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि महिला के शरीर पर कहीं जख्म नहीं पाया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का खुलासा हो जायेगा. हालांकि महिला के पहले से बीमार होने की बात सामने आयी है. पुलिस जांच में जुटी है. उधर, पति दिल्ली से घर के लिए रवाना हो चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें