17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पायो जी मैंने रामरतन धन पायो…

-बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम से गुलजार हुई रात-बच्चों ने बिखेरे जलवे- विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान की गयी प्रस्तुति – गीत संगीत, नृत्य और नाटक से गूंजा विहार विकास विद्यालयफोटो न.5संवाददाता, गोपालगंजपायो जी मैंने रामरतन धन पायों, अपने भजन की तान जब रूपान्सी, रंजु श्रेया आदि ने छेड़ी, तो महफिल का हर […]

-बाल दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम से गुलजार हुई रात-बच्चों ने बिखेरे जलवे- विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान की गयी प्रस्तुति – गीत संगीत, नृत्य और नाटक से गूंजा विहार विकास विद्यालयफोटो न.5संवाददाता, गोपालगंजपायो जी मैंने रामरतन धन पायों, अपने भजन की तान जब रूपान्सी, रंजु श्रेया आदि ने छेड़ी, तो महफिल का हर शख्स भावविभोर हो गया. पूरी रात गीत, संगीत एवं नृत्य की प्रस्तुति के बीच जवां होती चली गयी. मौका था बाल दिवस का. इस अवसर पर शुक्रवार की रात्रि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में बाल विकास विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम का आगाज जिला सत्र न्यायाधीश बीके सिंह, जिलाधिकारी कृष्ण मोहन, एसपी अनिल कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया. आये अतिथियों को शाल देकर सम्मानित किया गया. तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना पर गीत एवं नृत्य कर जहां भक्ति का भाव जगाया, वहीं एसी मोहे पनघट तथा सपनों में रात आया गीत पर छात्राओं की नृत्य प्रस्तुति से महफिल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठी. फिर पूरी रात इंगलिश गाना, भजन, प्रेरणा गीत का कार्यक्रम चलता रहा. इप्टा के कलाकारों ने ‘अबहूं त चेतअ’ नाटक की प्रस्तुति की. कार्यक्रम प्रस्तुति में श्रेया, रितिका, सलोनी, रिमझिम, प्रांजल, एलीन, शीतल, रंजु, निष्ठा, नृप्ति, आरती, सौम्या, शालिनी, मोहश्रा, अन्नया, बैष्णवी, अर्पिता, कोमल, वार्तिका, इप्सिता, आकृति, माधुरी, मनीषा, पलक, शिवम आदि ने भाग लिया. मंच संचालन छात्रा गोल्डी कुमारी और प्रज्ञा कुमारी ने किया. मौके पर डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ रेयाज अहमद खां, विद्यालय के निदेशक अनिल कुमार श्रीवास्तव के अलावा शिक्षक, छात्र-छात्राएं एवं गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें