* प्राचार्य का पुतला फूंका
* कोचिंग चलाने पर रोक लगाने की मांग
गोपालगंज : प्रोफेसरों की निजी कोचिंग चलाने पर रोक लगाने व महाविद्यालय परिसर में बैंक शाखा खोलने सहित नौ सूत्री मांगों को लेकर बुधवार को राजद एवं एनएसयूआइ के संयुक्त नेतृत्व में कमला राय महाविद्यालय के प्राचार्य की शवयात्रा निकाल प्रदर्शन किया गया.
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छात्र राजद के राज्य प्रवक्ता प्रदीप देव एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव अफाक खान एवं छात्र राजद नेता संजीव सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि उक्त नौ सूत्री मांगों को लेकर दो वर्ष पूर्व भी हम लोगों के द्वारा आमरण अनशन किया गया था.
उस समय विश्वविद्यालय के कुलसचिव एवं प्राचार्य ने छह माह में सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देकर अनशन को समाप्त कराया था ,परंतु दो वर्ष बाद भी कोई मांगे पूरी नहीं हो सकी है. छात्र नेताओं ने कहा कि नये सत्र की शुरुआत के पूर्व यदि बैंक शाखा महाविद्यालय में नहीं खोला गया तो छात्र संगठन महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में तालाबंदी करेगा.
छात्र राजद के राज्य प्रवक्ता प्रदीप देव ने कहा कि एनएसयूआइ जिले से लेकर विश्वविद्यालय तक आंदोलन करेगा. एनएसयूआइ के प्रदेश महासचिव अफाक खान ने कहा कि महेंद्र महिला कॉलेज में पोशाक राशि में व्यापक पैमाने पर धांधली की गयी तो होगा आंदोलन.
प्रदर्शन में रजब अली, विशु सिंह, बुलेट कुमार, इरशाद अली ,संदीप कुमार सिंह, विकास कुमार, राजासाह ,हासीर जमाल ,आजाद अली , रामाधार मांझी, सुधीर सिंह ,दीपक सिंह ,मुन्ना अली ,साहिल कुमार सहित अनेक छात्र मौजूद थे