डीजल के दाम घटने पर यात्री किराये की होगी समीक्षाट्रांसपोर्टरों से भी किराया कम करने के लिए होगी वार्ता कैमूर व बलथरी चेक पोस्ट को मिलेंगी आवश्यक सुविधाएं फोटो न. 4 प्रेस वार्ता करते परिवहन मंत्री रमई राम संवाददाता, गोपालगंज अब बिहार से यूपी जाने के लिए यात्रियों को वाहनों की कमी नहीं होगी. यूपी सरकार से अनुबंध करने के लिए कई दौर की वार्ता हो चुकी है. जैसे ही दोनों प्रदेशों के बीच वार्ता पूरी होगी, बिहार से पांच सौ बसों को यूपी के लिए चलाया जायेगा. ये बातें सूबे के परिवहन मंत्री रमई राम ने गोपालगंज परिसदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. उन्होंने कहा कि कैमूर तथा बलथरी समेकित चौकी की जांच मैंने की है. यहां सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए दो करोड़ रुपये का आवंटन दिया गया है. इस राशि से सड़क और बिजली को व्यवस्थित किया जायेगा, ताकि यहां आवश्यक सुविधाएं कर्मियों और आम वाहनचालकों को उपलब्ध हो सके. यहां के अधिकारियों के साथ समीक्षा भी की गयी है. उनकी समस्याओं को लेकर गंभीरता से समाधान के प्रति विचार किया जायेगा. प्रभात खबर में छपी खबर ‘डीजल के दाम घटे, लेकिन नहीं घटे किराया’ पर परिवहन मंत्री ने कहा कि डीजल के दाम घटे हैं, तो किराया भी घटना चाहिए. इसके लिए जल्द ही बैठक कर सभी जिलों के एसपी और डीएम से बात की जायेगी, ताकि किराया राशि को तत्काल कम करने का निर्णय लिया जाये. उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टरों से भी बात की जायेगी, ताकि माल भाड़े को भी कम किया जा सके.
BREAKING NEWS
यूपी के लिए चलेंगी पांच सौ बसें : मंत्री
डीजल के दाम घटने पर यात्री किराये की होगी समीक्षाट्रांसपोर्टरों से भी किराया कम करने के लिए होगी वार्ता कैमूर व बलथरी चेक पोस्ट को मिलेंगी आवश्यक सुविधाएं फोटो न. 4 प्रेस वार्ता करते परिवहन मंत्री रमई राम संवाददाता, गोपालगंज अब बिहार से यूपी जाने के लिए यात्रियों को वाहनों की कमी नहीं होगी. यूपी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement