गोपालगंज : अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प लेनेवाले पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी को गला दबाकर मार डाला. शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही थी. सूचना मिलते ही तरेया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उचकागांव थाने के डोडापुर गांव के स्व कंचन प्रसाद की बेटी बिनीता की शादी यूपी के कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाने के रामपुरराजा के निवासी दीपक उर्फ धर्मा चौहान के साथ चार वर्ष पूर्व हुई थी.
Advertisement
दुस्साहस: उचकागांव की बेटी fffकी यूपी में गला दबाकर हत्या
गोपालगंज : अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प लेनेवाले पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर पत्नी को गला दबाकर मार डाला. शव का अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही थी. सूचना मिलते ही तरेया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए […]
इस बीच परिजन उसकी हत्या कर शव का अंतिम संस्कार कर देना चाहते थे, लेकिन मृतका के मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने मौके से शव को जब्त कर लिया. इस प्रकरण में तरयासुजान थाने में मृतका के दादा राजेंद्र प्रसाद की तहरीर पर पति, ससुर ,तीन भैंसुर और उनकी पत्नियों को अभियुक्त बनाया गया है. मायके वालों का आरोप है कि उनकी बेटी की हत्या दहेज के लिए की गयी है.
दीपक उर्फ धर्मा चौहान एक आपराधिक प्रवृत्ति का युवक है. इसका पता हम लोगों को बाद में चला. उसने शादी से पहले भी वह कोइन्दी बुजुर्ग निवासी एक नाबालिग लड़की को घर से भगाकर गुपचुप शादी कर ली थी. उस प्रकरण में उसके ऊपर मुकदमा दर्ज हुआ था.
इसके अलावा लगभग डेढ़ साल पहले उसके ठिकाने से पुलिस ने भारी मात्रा में शराब भी पकड़ी थी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है जिसके कारण बिसरा सुरक्षित किया गया है. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि मृतका के गले पर नाखून और चोट के निशान स्पष्ट रूप से दिख रहे थे. उसके बाद बिसरा जांच के लिए भेजना मामले की लीपापोती हो सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement