उचकागांव : स्थानीय थाना परिसर में महावीरी अखाड़ा मेले को सोमवार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में थाना क्षेत्र के इटवा धाम पर 26 और 27 सितंबर और जमसड़ बाजार में 27 और 28 सितंबर को आयोजित अखाड़ा मेले को लेकर चर्चा की गयी.
Advertisement
बेहतर प्रदर्शन करनेवाली अखाड़ा समितियां होंगी सम्मानित
उचकागांव : स्थानीय थाना परिसर में महावीरी अखाड़ा मेले को सोमवार को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में थाना क्षेत्र के इटवा धाम पर 26 और 27 सितंबर और जमसड़ बाजार में 27 और 28 सितंबर को आयोजित अखाड़ा मेले को लेकर चर्चा की गयी. बीडीओ संदीप सौरभ ने कहा कि महावीरी अखाड़ा […]
बीडीओ संदीप सौरभ ने कहा कि महावीरी अखाड़ा मेले के दौरान डीजे, अश्लील, भड़काऊ गाने और ऑरकेस्ट्रा पर पूरी तरीके से प्रतिबंध रहेगा. महावीरी अखाड़ा मेले में विधि-व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनाती के साथ पूरे महावीरी अखाड़ा जुलूस की वीडियो रिकॉर्डिंग करायी जायेगी.
उजरा नारायणपुर गांव से इटवा में जाने वाले महावीरी अखाड़ा जुलूस को देखते हुए उजरा नारायणपुर गांव के मस्जिद, इमामबाड़ा, ढेल्ही माई के स्थान पर पुलिस बल की तैनाती के साथ जगह-जगह सीसीटीवी लगाये जायेंगे. थानाध्यक्ष किरण शंकर ने कहा कि बेहतर प्रदर्शन करनेवाली अखाड़ा समितियों को सम्मानित किया जायेगा.
इस बार उचकागांव प्रशासन द्वारा डीजे और ऑरकेस्ट्रा जुलूस निकालने वाली समितियों को शील्ड, कप और प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि प्रमोद कुमार मांझी, रामविलास सिंह, राजेश्वर सिंह, विनोद रावत, मनोज कुमार, मुसाफिर यादव, सुरेंद्र चौधरी, पप्पू कुमार, कमलेश्वर ततिवारी, लोक कुमार रजक, मंटू कुमार आदि उपस्थित थे.
महावीरी अखाड़ा मेले में युवकों ने किया शौर्य का प्रदर्शन
मांझा : सोमवार को प्रखंड के परशुरामपुर गांव में महावीरी अखाड़ा जुलूस धूमधाम से निकाला गया. हाथी-घोड़े व बैंड-बाजे के साथ निकले इस जुलूस में युवाओं व लोगों ने पारंपरिक हथियारों के साथ शौर्य प्रदर्शन किया व करतब दिखाये. अखाड़े के दौरान श्रीराम और हनुमान के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया.
परशुरामपुर, पोखरीपुर, लोहजीरा, धोबवलिया, सिपाह खास, सिपा खास पूर्वी, सिपाह खास पश्चिमी, छितैली,मरवाटोला, सतपुर आदि गांवों में अखाड़ा जुलूस में भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना की गयी. अखाड़े में विधि-व्यवस्था व शांति और सुरक्षा के लिए अधिकारियों व पुलिस ने नजर रखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement