11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मौसम के बदलाव से किसानों के चेहरे पर लौटी रौनक

गोपालगंज : सोमवार और बुधवार को बूंदा-बांदी और बारिश ने किसानों में खुशियां भर दी है. गर्मी से परेशान किसान अब धान का बिचड़ा गिराने की तैयारी में लग गये हैं. हालांकि, अभी आवश्यकता से कम बारिश हुई है. सोमवार की आंधी ने जहां किसानों को हानि पहुंचाया, वहीं बारिश से लाभ भी हुआ है. […]

गोपालगंज : सोमवार और बुधवार को बूंदा-बांदी और बारिश ने किसानों में खुशियां भर दी है. गर्मी से परेशान किसान अब धान का बिचड़ा गिराने की तैयारी में लग गये हैं. हालांकि, अभी आवश्यकता से कम बारिश हुई है.

सोमवार की आंधी ने जहां किसानों को हानि पहुंचाया, वहीं बारिश से लाभ भी हुआ है. जिले में अब तक औसतन 8.8 मिमी बारिश हुई है. बुधवार को 2.1 मिमी बारिश रेकॉर्ड की गयी. जून माह में 172 मिमी बारिश की जरूरत है.
इसके अनुसार अब तक 66 मिमी बारिश होनी चाहिए. बारिश न होने से इस बार अब तक किसानों ने धान का बिचड़ा नहीं गिराया है. प्रखंड के 80 प्रतिशत गन्ना तीखी धूप और कीड़ों की मार से सूख रहे थे. यह बारिश उनके लिए संजीवनी का काम करेगी. सब्जी की खेती करने वाले किसान भी बारिश के बाद राहत की सांस लिये हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
आंधी-पानी से तार पोल का नुकसान हुआ है. तार टूटने के कारण आपूर्ति कुछ जगह बाधित हुई थी. युद्ध स्तर पर काम करा कर कई जगहों पर आपूर्ति चालू करा दी गयी है. जहां पोल टूटे हैं, उन्हें बदलने का काम जारी है.
अजय कुमार, कार्यपालक अभियंता, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें