Advertisement
कृषि मेले में पहले दिन बिके 14.8 लाख अनुदान के यंत्र
गोपालगंज : जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को सातवां दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला शुरू हुआ. इस मेले के पहले दिन 32 किसानों ने 14.8 लाख अनुदान राशि के कृषि यंत्र खरीदे. मेले का उद्घाटन डीएओ सुरेश प्रसाद और केवीके के वैज्ञानिक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर कृषि […]
गोपालगंज : जिला कृषि कार्यालय के प्रांगण में बुधवार को सातवां दो दिवसीय कृषि यांत्रिकीकरण मेला शुरू हुआ. इस मेले के पहले दिन 32 किसानों ने 14.8 लाख अनुदान राशि के कृषि यंत्र खरीदे. मेले का उद्घाटन डीएओ सुरेश प्रसाद और केवीके के वैज्ञानिक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.
मौके पर कृषि वैज्ञानिक ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सरकार द्वारा संचालित कृषि यंत्रों का लाभ लेकर उन्नत तकनीक से खेती करें और अनाज की उत्पादकता को बढ़ाएं. सरकार द्वारा अनुदान पर कृषि यंत्र दिये जा रहे हैं, जिसकी खरीदारी और प्रयोग कर किसान समृद्ध हो सकते हैं. किसान अपने खेतों में खर-पतवार को कभी आग नहीं लगाएं. इससे पर्यावरण के साथ-साथ खेतों की उर्वरा शक्ति समाप्त होती है. इस दौरान किसानों को समसामयिक खेती की जानकारी भी दी गयी.
252 किसानों को जारी किया गया परमिट
इस सत्र का यह सातवां मेला है. इस मेले के लिए कृषि विभाग ने 252 किसानों को परमिट जारी किया था. पूर्व के चार सौ परमिटधारक किसानों ने अभी खरीदारी नहीं की है. नये परमिटधारकों को भी इस मेले में खरीदारी करने की उम्मीद विभाग को है. कृषि विभाग ने इस मेले में 30 लाख अनुदान राशि के कृषि यंत्र की बिक्री का लक्ष्य रखा है. मेले में कुल 22 स्टॉल लगाये गये हैं. सातवें मेले के पहले दिन 20 किसानों ने रोटावेटर और 12 किसानों ने थ्रेसर की खरीदारी की. मेले का समापन गुरुवार को होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement