गोपालगंज : छेड़खानी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अब शोहदों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कर उनकी बाइकें जब्त कर लेंगी. इसके लिए पुलिस विशेष अभियान चला कर शोहदों को चिह्न्ति कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी.
शहर में लगातार चल रहे वाहन चेकिंग अभियान से शातिर दिमाग के शोहदे अब ड्राइविंग लाइसेंस और बाइक के पेपर लेकर सड़कों पर दौड़ते हैं. मौका मिलते ही छेड़खानी की घटनाओं को अंजाम देते है. ऐसे शोहदों को सबक सिखाने के लिए पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस धारक से नियमों का पालन करवाने का मूड बनाया है. पुलिस अब ऐसे बाइक सवारों को चिन्हित करेगी, जो छेड़खानी कर रहे हैं. इसके लिए पुलिस पेपर होने के बावजूद बाइकों को सीज कर उनके ड्राइविंग लाइसेंस को निरस्त करने के लिए एआरटीओ को अपनी रिपोर्ट भेज कर उनके लाइसेंस निरस्त करायेगी.
छेड़खानी की जो घटनाएं सामने आयी हैं, उनमें कोचिंग-कॉलेज के छात्र या फिर प्राइवेट कंपनी के युवक मिले हैं. स्वयं को छात्र बताने वाले युवकों की पुस्तकें या कोचिंग का आइ कार्ड देख कर पुलिस उनके परिजनों को भी सूचित कर मौके पर बुलायेंगी. छात्रों से बाकायदा कोचिंग और कॉलेज के आने-जाने का समय भी पूछा जायेगा कि वह कोचिंग या कॉलेज जा रहे हैं या फिर आवारागर्दी कर रहे हैं.
इस तरह की चेकिंग का उद्देश्य चिह्न्ति कर बदमाश युवकों के खिलाफ कार्रवाई करना है. ड्राइविंग लाइसेंस के नियम व शर्तो का उल्लंघन करना भी गलत है. चेकिंग अभियान में जो भी दोषी पाया जायेगा. उसकी बाइक को सीज कर उसके ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण के लिए एआरटीओ को रिपोर्ट भेजी जायेगी.
निर्मला कुमारी, एसडीपीओ, गोपालगंज