गोपालगंज : गोपालगंज जिला के उचकागांव थाने के मकसुदपुर गांव में गाली गलौज से मना करने पर एक महिला को अर्धनग्न कर पीटा गया है. घटना को लेकर पीड़ित महिला कबुतरी देवी ने पुलिस को बताया है की वह अपने दरवाजे पर पशुओं को खिला रही थी. इसी दौरान पड़ोसी एकजुट होकर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे. जब महिला ने गाली गलौज से मना किया तो उसके साथ मारपीट शुरू कर दी गयी.
मारपीट के दौरान महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना को लेकर पीड़ित महिला के बयान पर शिकायत दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित महिला के बयान के आधार पर ब्रहृमा महतो, शेवख महतो, अवध महतो सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.