गोपालगंज : मेरी आन तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा है. जी हां, जश्न-ए-आजादी का उत्साह गांव से शहर तक परवान पर है. आजादी के इस पर्व को मनाने के लिए लोगों ने अपने-अपने ढंग से तैयारी की है. वहीं, मंगलवार से ही राष्ट्रीय गीत की गूंज हर तरफ सुनायी देने लगी है. स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके लिए मंगलवार को बच्चों ने अंतिम रिहर्सल किया. खास कर निजी स्कूलों में झांकी और राष्ट्रीयता से ओत-प्रोत कार्यक्रम होने हैं, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है.
मेरी जान तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा है
गोपालगंज : मेरी आन तिरंगा है, मेरी जान तिरंगा है, मेरी शान तिरंगा है. जी हां, जश्न-ए-आजादी का उत्साह गांव से शहर तक परवान पर है. आजादी के इस पर्व को मनाने के लिए लोगों ने अपने-अपने ढंग से तैयारी की है. वहीं, मंगलवार से ही राष्ट्रीय गीत की गूंज हर तरफ सुनायी देने लगी […]
बच्चों ने की खरीदारी : मंगलवार को पूरे दिन बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही. खरीदारों में सबसे अधिक बच्चे रहे. राष्ट्रीय पर्व को देखते हुए दुकानदारों ने भी दुकानें सजा रखी हैं. पर्व को लेकर तिरंगा, हेड बैंड, हेयर बैंड, तिरंगा टोपी, तिरंगा ब्रासलेट और तिरंगा गमछे व स्टॉल के साथ महापुरुषों के चित्र वाली टी-शर्ट की बिक्री भी परवान पर रही.
जश्न-ए-आजादी के पर्व का उत्साह गांव से शहर तक परवान पर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement