11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्र अपहरण के ड्रामे में पुलिस के छूटे पसीने

बैकुंठपुर पुलिस ने छात्र को परिजनों को सौंपा बैकुंठपुर : थाने के बनकटी दक्षिण गांव निवासी मंटू सिंह का पुत्र सुमित कुमार उर्फ पीयूष कुमार दिघवा दुबौली स्थित विवेकानंद विद्यालय में पांचवीं कक्षा का छात्र है. उसके अपहरण के हाई वोल्टेज ड्रामा को लेकर पुलिस के जमकर पसीने छूटे. बाद में भेद खुला कि छात्र […]

बैकुंठपुर पुलिस ने छात्र को परिजनों को सौंपा
बैकुंठपुर : थाने के बनकटी दक्षिण गांव निवासी मंटू सिंह का पुत्र सुमित कुमार उर्फ पीयूष कुमार दिघवा दुबौली स्थित विवेकानंद विद्यालय में पांचवीं कक्षा का छात्र है. उसके अपहरण के हाई वोल्टेज ड्रामा को लेकर पुलिस के जमकर पसीने छूटे. बाद में भेद खुला कि छात्र ने ही अपहरण का ड्रामा रचा था. मंगलवार की सुबह सुमित अपने घर से दिघवा दुबौली स्थित एक प्राइवेट स्कूल में पढ़ने के लिए चला था. वह स्कूल नहीं जाकर थावे जाने वाली ट्रेन पकड़ कर ब्रजकिशोर हाॅल्ट पर उतर गया.
वहां कुछ दूर जाने के बाद एक डॉक्टर के निजी क्लिनिक के पीछे से रद्दी बैंडेज लेकर अपने हाथ-पांव को बांध लिया. साथ ही कपड़े को फाड़ लिया. एनएच 101 से होकर भागते हुए बगल में भोजपुरवा गांव स्थित अपने मामा के यहां जाकर उसने अपने अपहरण की बात बतायी.
इस पर उसके मामा मनोज सिंह ने थाने को खबर दी तो बैकुंठपुर के साथ-साथ मोहम्मदपुर थाना पुलिस भी हरकत में आ गयी. छात्र ने अपने मामा एवं पुलिस को बताया कि उसके साथ एक और छात्र का अपहरण हुआ था, जिसको चाकू मारकर फेंक दिया गया है. पुलिस की पूछताछ के बाद भेद खुला कि छात्र अपने मामा के यहां रहकर अपनी पढ़ाई करना चाह रहा था. पुलिस को बताया कि उसके मामा मनंजय सिंह व नाना लाल बहादुर सिंह उसे बहुत मानते हैं.
इसीलिए उसने यह ड्रामा रचा. इसके बाद छात्र के चाचा श्याम नारायण सिंह ने बैकुंठपुर थानाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण महतो के समक्ष एक लिखित बंध पत्र देकर अपने भतीजे को सही सलामत ले जाने की बात कही. थानाध्यक्ष ने छात्र को उसके परिजनों को सौंप दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें