मीरगंज : हथुआ जंक्शन की उत्तर दिशा में स्थित पावर हाउस के निकट 13 नं गेट के आसपास एक अज्ञात अधेड़ (55) ने ट्रेन के आगे कूद कर जान दे दी. ट्रेन के आगे कूदते ही अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना बुधवार लगभग साढ़े आठ बजे सुबह की है. हथुआ जंक्शन के एसएम राजेश कुमार ने बताया कि थावे से सीवान जाने वाली सवारी गाड़ी जैसे ही 13 नं गेट के पास पहुंची रेलवे लाइन के किनारे खड़े अधेड़ ने रेल लाइन पर गर्दन लगा दी. अचानक-से ट्रेन के आगे मृतक के कूदने से ड्राइवर द्वारा इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगाया जा सका. वहीं, रेलवे लाइन पर अधेड़ का शव पड़ा होने की खबर फैलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी व मृतक को देखने को लोगों की भीड़ लग गयी.
मृतक की पहचान अभी नहीं हो सकी है. मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थावे जीआरपी के थानाध्यक्ष सतीश कुमार त्रिपाठी व सहयोगियों ने मामले की छानबीन की. छानबीन के बाद मृतक की पहचान नहीं होने पर शव को थावे जंक्शन पर शिनाख्त के लिए सुरक्षित रखवा दिया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के सिर व चेहरे पर गंभीर जख्म के निशान पाये गये हैं. पोस्टमार्टम के बाद असलियत सामने आयेगी, लेकिन प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का लगता है.