Advertisement
मुखिया संघ के अध्यक्ष के परिजनों को मारी गोली, एक बेटे की मौत
मुखिया दंपति समेत एक और बेटे की हालत नाजुक, रेफर गोपालगंज : उचकागांव प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष के घर पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियारों से अंधाधुंध गोलियां बरसा कर मुखिया के परिवार को भून दिया. इस घटना में मुखिया के पुत्र की मौत हो गयी, जबकि मुखिया, उनकी पत्नी और एक […]
मुखिया दंपति समेत एक और बेटे की हालत नाजुक, रेफर
गोपालगंज : उचकागांव प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष के घर पर बाइक सवार तीन अपराधियों ने अत्याधुनिक हथियारों से अंधाधुंध गोलियां बरसा कर मुखिया के परिवार को भून दिया. इस घटना में मुखिया के पुत्र की मौत हो गयी, जबकि मुखिया, उनकी पत्नी और एक और बेटा मौत से जूझ रहे हैं.
तीनों की स्थिति गंभीर है. सदर अस्पताल से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है. गोलीबारी से पूरा इलाका थर्रा उठा. गांव में गोलीबारी होते ही अफरा-तफरी मच गयी. घटना को अंजाम देकर अपराधी फिल्मी अंदाज में भाग निकले.
मौके पर पहुंचे हथुआ के एसडीपीओ ने घटना की जानकारी लेने के बाद अपराधियों की तलाश में नाकेबंदी शुरू कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उचकागांव थाना क्षेत्र की बलेसरा पंचायत के मुखिया महातम चौधरी अपने पिडरा स्थित दरवाजे पर मंगलवार की देर शाम बैठे थे, तभी बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे और मुखिया को निशाना बनाकर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी. मुखिया, उनकी पत्नी प्रभावती देवी, बड़ा बेटा सत्येंद्र यादव, छोटा बेटा नगेंद्र यादव को गोली लग गयी.
अपराधी गोलीबारी कर भाग निकले. आसपास के लोगों ने सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सत्येंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों को तत्काल रेफर कर दिया गया. महातम चौधरी पिछले तीन टर्म से मुखिया हैं. घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है.
पुलिस के वरीय पुलिस अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. एसपी राशिद जमा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कारणों को खंगाला जा रहा है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर दी गयी है. सीमावर्ती इलाकों में सघन जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement