Advertisement
बेतिया से गोपालगंज की दूरी होगी कम
गोपालगंज : गोपालगंज-बेतिया के बीच गंडक नदी पर निर्मित पुल की दोनों ओर संपर्क पथ का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग के द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है. संपर्क पथ निर्माण को लेकर किसानों से भू-अर्जन का कार्य चल रहा है. भू-अर्जन का कार्य अनुग्रह नारायण सिंह संस्थान के द्वारा कराया […]
गोपालगंज : गोपालगंज-बेतिया के बीच गंडक नदी पर निर्मित पुल की दोनों ओर संपर्क पथ का निर्माण कराया जायेगा. इसको लेकर पथ निर्माण विभाग के द्वारा कार्य शुरू कर दिया गया है. संपर्क पथ निर्माण को लेकर किसानों से भू-अर्जन का कार्य चल रहा है.
भू-अर्जन का कार्य अनुग्रह नारायण सिंह संस्थान के द्वारा कराया जा रहा है. इस कार्य में परियोजना पदाधिकारी डॉ अविरल पांडेय, अमरेंद्र कुमार, ब्रज मोहन कुमार, शशि भूषण, राजेंद्र प्रसाद, अभिषेक कांत, अजीत कुमार आदि विशुनपुर, बगहा, पतहरा, जादोपुर शुकुल, दुखहरण गांवों के किसानों से भूमि अधिगृहीत करने की कार्रवाई की जा रही है. गोपालगंज बेतिया पुल एक ओर जहां गोपालगंज में संपर्क पथ के माध्यम से एनएच 28 से जुड़ेगा वहीं बेतिया में एसएच-54 से जुड़ेगा. संपर्क पथ के निर्माण से लोगों में काफी उम्मीदें दिख रही हैं जहां गोपालगंज से बेतिया की दूरी कम होगी. वहीं संपर्क पथ के माध्यम से आवागमन भी आसान होगा. संपर्क पथ निर्माण मुखिया आदित्य शंकर शाही, अमर ठाकुर, उमेश यादव, रामबाबू गुप्ता, अनिल गुप्ता आदि भरपूर सहयोग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement