10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की ठोकर से मजदूर की मौत, चीत्कार

देर रात बड़कागांव-पकड़ियार गांव की मुख्य सड़क पर हुआ हादसा मीरगंज : बड़कागांव पकड़ियार गांव के मीरगंज-बड़कागांव मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक मजदूर (62) की मौत हो गयी. मृतक हरेश राम थाना क्षेत्र के बड़कागांव-पकड़ियार गांव का बताया जाता है. रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि गुरुवार की बीती रात लगभग नौ […]

देर रात बड़कागांव-पकड़ियार गांव की मुख्य सड़क पर हुआ हादसा

मीरगंज : बड़कागांव पकड़ियार गांव के मीरगंज-बड़कागांव मुख्य पथ पर अज्ञात वाहन की ठोकर से एक मजदूर (62) की मौत हो गयी. मृतक हरेश राम थाना क्षेत्र के बड़कागांव-पकड़ियार गांव का बताया जाता है. रोते-बिलखते परिजनों ने बताया कि गुरुवार की बीती रात लगभग नौ बजे हरेश राम खाना खा कर सड़क पर टहलने निकला था.
इसी दरम्यान किसी बेलगाम वाहन ने ठोकर मार दी व फरार हो गया. देर रात तक घर वापस नहीं आने पर घरवालों ने हरेश की खोजबीन शुरू की तो सड़क के किनारे वह बेहोश पड़ा मिला. आनन-फानन में स्थानीय बीडीसी दीपू कुमार शर्मा व परिजन निजी वाहन से बेहोश पड़े हरेश को नजदीक के प्राइवेट अस्पताल व बाद में अनुमंडलीय अस्पताल हथुआ ले गये जहां प्राथमिक जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया. वहीं हरेश की मौत की सूचना मिलते ही कोहराम मच गया व परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. बाद में रोते-बिलखते परिजनों को ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों द्वारा समझा-बुझा कर सुबह में मृतक का दाह-संस्कार कर दिया गया.
रोज की तरह टहलने के दौरान हुआ हादसा : हरेश राम रोज की तरह सड़क पर खाना खाने के बाद टहलने के लिए जा रहा था. परिजनों को क्या पता कि यही टहलना मौत का कारण बन जायेगा. गुरुवार की रात अंतिम टहलना साबित हुआ. परिवार के लोग बार- बार यह बात कह कर रो पड़ते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें