गोपालगंज : जादोपुर थाने के बाबू विशुनपुर गांव में एक युवक को प्रेम करने की सजा उसकी मां को दी गयी. प्रेमिका के घरवालों ने उसकी मां को अर्धनग्न कर गांव में दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. यही नहीं उसके बाल भी काटे गये. महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस घटना में पीड़िता के बयान पर जादोपुर थाने में पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने दो आरोपितों मुकेश सहनी व गोरख सहनी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के परिजनों ने आरोप लगाया है कि बाबू विशुनपुर गांव का एक युवक पड़ोस की एक युवती से प्रेम करता था. युवती की शादी से एक दिन पहले प्रेमी-प्रेमिका घर से भाग गये. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन दोनों नहीं मिले. इसके बाद घर की लड़की को भगा लिये जाने से गुस्साये प्रेमिका के परिजनों ने युवक की मां को 28 अप्रैल को बंधक बना लिया. करीब तीन दिनों तक उसे कमरे में बंद कर पिटाई की.
इसके बाद उसके बाल काट कर उसे पूरे गांव में घुमाया गया. इस दौरान महिला को पीटा भी गया. वहीं, इस मामले में थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि महिला के बयान के आधार पर पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है पुलिस मामले की छानबीन भी कर रही है.