गोपालगंज : गोपालगंज की छात्रा इकिशा साह आत्महत्या कांड में इंसाफ के लिए परिजनों ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया है. घर से मयूर विहार पहुंचे परिजनों ने गुरुवार को एल्कॉन पब्लिक स्कूल के बाहर धरना-प्रदर्शन कर हंगामा किया. परिजनों के साथ दिल्ली में रहनेवाले गोपालगंज के अधिकतर लोग भी इस आंदोलन में शामिल हुए. इकिशा के पिता राम राघव साह ने न्याय के लिए सीबीआई से जांच कराने की मांग की.
Advertisement
इंसाफ के लिए दिल्ली पहुंचे परिजनों ने शुरू किया आंदोलन, सीबीआई जांच की मांग
गोपालगंज : गोपालगंज की छात्रा इकिशा साह आत्महत्या कांड में इंसाफ के लिए परिजनों ने आंदोलन का रुख अख्तियार किया है. घर से मयूर विहार पहुंचे परिजनों ने गुरुवार को एल्कॉन पब्लिक स्कूल के बाहर धरना-प्रदर्शन कर हंगामा किया. परिजनों के साथ दिल्ली में रहनेवाले गोपालगंज के अधिकतर लोग भी इस आंदोलन में शामिल हुए. […]
परिजनों के मुताबिक घटना में स्कूल के प्राचार्य समेत दो शिक्षकों पर केस दर्ज हुआ है, जिसमें अबतक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. परिजनों ने इंसाफ नहीं मिलने तक दिल्ली में ही रहकर आंदोलन करने की बात बतायी. वहीं, छात्रा के चाचा और भाइयों ने कहा कि न्याय के लिए शुक्रवार को कोर्ट का रुख करेंगे.
पल-पल की जानकारी लेते रहे परिजन : छात्रा की सुसाइड करने की सूचना जैसे ही मिली, परिजन घटना की जानकारी लेने में जुट गये. परिवार के सदस्य फोन पर दिल्ली बात कर रहे थे कि भरत साह के मोबाइल पर इकिशा की मौत की खबर आयी. उधर, गुरुवार को घर पर बेसुध पड़े दादा हरिहर साह न्यूज चैनल पर पल-पल की जानकारी लेते रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement