एसडीओ व सीओ का किया घेराव
Advertisement
नहीं मिली जमीन तो कटाव पीड़ित कलेक्ट्रेट में करेंगे भूख हड़ताल
एसडीओ व सीओ का किया घेराव कटावपीड़ितों ने दी आंदोलन की चेतावनी गोपालगंज : गंडक नदी के कटाव से पीड़ित सैकड़ों परिवार शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचे और अनुमंडल पदाधिकारी व बैकुंठपुर के सीओ का घेराव किया. कटाव पीड़ितों ने कहा कि वर्षों से सारण तटबंध पर अपने परिवार के साथ गुजर-बसर कर रहे है. घर […]
कटावपीड़ितों ने दी आंदोलन की चेतावनी
गोपालगंज : गंडक नदी के कटाव से पीड़ित सैकड़ों परिवार शुक्रवार को समाहरणालय पहुंचे और अनुमंडल पदाधिकारी व बैकुंठपुर के सीओ का घेराव किया. कटाव पीड़ितों ने कहा कि वर्षों से सारण तटबंध पर अपने परिवार के साथ गुजर-बसर कर रहे है. घर बनाने के लिए जमीन नहीं है. हर बार प्रशासन के अधिकारी आश्वासन दिया करते हैं. एक बार फिर सारण तटबंध की चौड़ाई और ऊंचाई होने जा रही है. ऐसे में कटाव पीड़ित परिवार फिर उजड़ने को विवश है.
कटाव पीड़ित परिवारों ने कहा कि अगर घर बनाने के लिए जमीन प्रशासन के द्वारा मुहैया नहीं करायी जाती है तो समाहरणालय के समक्ष भूख हड़ताल करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सभी कटाव पीड़ित सांकेतिक आंदोलन की चेतावनी देते हुए वरीय अधिकारियों से जमीन मुहैया कराने की मांग कर रहे हैं. वहीं, कटाव पीड़ितों का नेतृत्व कर रहे जिप सदस्य विजय बहादुर ने कहा कि अब तक कटाव पीड़ितों को जमीन नहीं मिलना सरकार की नाकामी को दरसाती है.
घेराव करने में शंकर शर्मा, हीरालाल सहनी, राजेश सहनी, मुन्ना कुमार, ललन सहनी, नागनरेश, रामाधार सहनी, लीलावती देवी, आशा देवी, सुगांती देवी, तेरसी देवी, भगवान अली, उषा देवी, रामेश्वर सहनी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement