17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धन्नु का नेटवर्क खंगालने में जुटीं सुरक्षा एजेंसियां

अलर्ट. लश्कर-ए-तैयबा से तार जुड़ने पर भौचक रह गयी पुलिस गोपालगंज : कांग्रेस के एनएसयूआई से छात्र राजनीति के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने का खुलासा होते ही देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गयी हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने धन्नु के नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी है. स्थानीय पुलिस एनआइए के कार्रवाई से […]

अलर्ट. लश्कर-ए-तैयबा से तार जुड़ने पर भौचक रह गयी पुलिस

गोपालगंज : कांग्रेस के एनएसयूआई से छात्र राजनीति के पीछे लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करने का खुलासा होते ही देश की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गयी हैं. सुरक्षा एजेंसियों ने धन्नु के नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी है. स्थानीय पुलिस एनआइए के कार्रवाई से भौचक है. पुलिस को इसका अंदाजा तक नहीं था कि धन्नु लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम करता होगा. देश की खुफिया एजेंसियों को इस बात का संकेत पहले से नहीं था. वाराणसी में 28 नवंबर को गिरफ्तार लश्कर एजेंट अब्दुल नईम शेख से जानकारी मिली, उसके बाद बेचैनी बढ़ गयी थी. शेख के पास से एनआईए को भारतीय सेना और देश के कई हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के नक्शे व तस्वीरें बरामद की गयी थीं. शेख मूलरूप से महाराष्ट्र के औरंगाबाद का रहनेवाला है.
वह भारतीय खुफिया एजेंसियों के रडार पर था और उसकी गतिविधियों पर पिछले कई महीनों से नजर रखी जा रही थी. शेख पिछले दिनों कश्मीर समेत देश के विभिन्न राज्यों व शहरो की रेकी कर रहा था. इसमें सहयोगी के रूप में धन्नु राजा के भी शामिल होने की बात सामने आयी. उसके बाद एनआईए की टीम ने यह कार्रवाई की है. धन्नु राजा छात्र राजनीति के पीछे किन किन छात्रों को लश्कर के लिए जोड़ा था, इसे सुरक्षा एजेंसियों खंगालने में जुटी है. धन्नु के साथ कई लोगों के शामिल होने की संभावना को खंगाला जा रहा है. पूछताछ के बाद कई और लोगों के चेहरे का खुलासा हो सकता है.
खुफिया एजेंसियों ने डाला डेरा : लश्कर से जुड़े युवक के गिरफ्तार होने के बाद देश की खुफिया एजेंसियों ने गोपालगंज में डेरा डाल दिया है. आईबी, स्पेशल ब्रांच, खुफिया एजेंसियों ने यहां पूरे नेटवर्क को खंगालने में ताकत लगा दी है. खुफिया एजेंसियों ने धन्नु के अलावे लश्कर के यहां पाव पसारे जाने से चिंता है. यहां के एक एक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
पुलिस को नहीं थी इसकी भनक : धन्नु राजा एनएसयूआई एवं कांग्रेस के धरना, प्रदर्शन और आंदोलन में सक्रिय था. किसी को अंदाजा भी नहीं था कि धन्नु का संबंध लश्कर जैसे आतंकी संगठन से हो सकता है. धन्नु के नेटवर्क का स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं था.
पुलिस धरना प्रदर्शन और आंदोलन के अलावे उसके राजनीतिक गतिविधियों से जानती थी.
पुलिस कई मामलों में धन्नु से सहयोग भी लेती रही है.
फेसबुक और सोशल साइट की भी हो रही जांच
एनएसयूआई से लेकर युवा कांग्रेस के लोकसभा के सचिव पद पर कार्यरत होने की जानकारी एनआईए को मिली है. कांग्रेस के नाम पर देश विरोधी गतिविधि में शामिल होने की बात समाने आते ही सोशल साइट को खंगाला जा रहा. फेसबुक और व्हाट्सएप, ट्वीटर, इमो, मैसेंजर आदि से जुड़े उसके साथियों की संबंधों को सुरक्षा एजेंसी खंगाल रही है. सुरक्षा एजेंसियों को इस बात का शक है कि अकेले धन्नु राजा नहीं बल्कि और लोग भी इस नेटवर्क से जुड़े हो सकते है. जिनकी पुख्ता जांच पड़ताल के बाद ही इन पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें