13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल सरकार ने करायी राजद नेता के यहां छापेमारी

गोपालगंज : बंगाल से लाये गये हाथियों को बरामद करने के लिए डीएफओ की टीम ने राजद नेता महंत सत्यदेव दास के यहां छापेमारी की. सिधवलिया थाना क्षेत्र के दंगसी मठ पर छापेमारी के दौरान चार हाथियों को वन विभाग ने बरामद किया. इस मामले में डीएफओ राकेश कुमार गुप्ता ने राजद नेता पर प्राथमिकी […]

गोपालगंज : बंगाल से लाये गये हाथियों को बरामद करने के लिए डीएफओ की टीम ने राजद नेता महंत सत्यदेव दास के यहां छापेमारी की. सिधवलिया थाना क्षेत्र के दंगसी मठ पर छापेमारी के दौरान चार हाथियों को वन विभाग ने बरामद किया.

इस मामले में डीएफओ राकेश कुमार गुप्ता ने राजद नेता पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. रेंजर राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बंगाल सरकार की सूचना पर दंगसी मठ पर छापेमारी की गयी. छापेमारी में महाराजगंज के रेंजर अशोक सहगल, मजिस्ट्रेट सह सीओ बरौली, सिधवलिया, महम्मदपुर समेत चार थानों की पुलिस शामिल थी. उन्होंने बताया कि बंगाल से सभी हाथियों को लाया गया था. बंगाल में हाथी की खरीद-बिक्री पर रोक लगी हुई है. हाथी की पूंछ में जीपीएस चिप होने के कारण अधिकारियों ने हाथियों के बारे में पता लगाया था. कार्रवाई के बाद हाथियों को सुरक्षित भेजने की तैयारी में वन विभाग जुट गया है.
हाथी की होगी मेडिकल जांच : राजद नेता के यहां से बरामद हाथियों की मेडिकल जांच होगी. वन विभाग के निर्देश पर पटना से मेडिकल टीम जांच के लिए पहुंच रही है. मेडिकल जांच के बाद हाथी को यहां से ले जाया जायेगा. शुक्रवार की देर शाम तक मेडिकल टीम के पहुंचने की उम्मीद वन विभाग के अधिकारियों ने जतायी है.
वाल्मीकि नगर से पहुंची टीम : हाथी को लेकर जाने के लिए वाल्मीकि नगर से वन विभाग की टीम पहुंची पर हाथी के सनकने पर टीम पीछे हट गयी. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी अपने पास किसी को आने नहीं दे रहा है, इसलिए अतिरिक्त टीम बुलायी जा रही है. तब तक के लिए हाथी को दंगसी गांव में ही दूसरे के दरवाजे पर बांध दिया गया है. निगरानी रखने के लिए वन विभाग के कर्मियों को तैनात किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें