12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 लाख की लागत से नाले का निर्माण शुरू

कचहरी और शिक्षा विभाग परिसर को मिलेगी जलजमाव से निजात गोपालगंज : आनेवाली बरसात में कचहरी परिसर और शिक्षा विभाग का परिसर जलजमाव की समस्या से नहीं जूझेगा. ऐसा इसलिये होगा, क्योंकि पानी निकासी के लिए नगर पर्षद ने नाला निर्माण का काम शुरू करा दिया है. पोस्टऑफिस चौक से लेकर काली मंदिर तक आरसीसी […]

कचहरी और शिक्षा विभाग परिसर को मिलेगी जलजमाव से निजात

गोपालगंज : आनेवाली बरसात में कचहरी परिसर और शिक्षा विभाग का परिसर जलजमाव की समस्या से नहीं जूझेगा. ऐसा इसलिये होगा, क्योंकि पानी निकासी के लिए नगर पर्षद ने नाला निर्माण का काम शुरू करा दिया है. पोस्टऑफिस चौक से लेकर काली मंदिर तक आरसीसी नाले का निर्माण कराया जा रहा है. बीआरजीएफ योजना के तहत चयनित इस नाले के निर्माण पर 20 लाख की राशि खर्च होनी है. गौरतलब है कि प्रति वर्ष बारिश होते ही कचहरी परिसर और शिक्षा विभाग कार्यालय परिसर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. जलजमाव की समस्या से मुक्ति दिलाने के लिए वर्ष 2016 के नवंबर में नगर पर्षद द्वारा 106 योजनाओं के साथ इस योजना का भी चयन किया गया, लेकिन कार्य शुरू नहीं किया गया.
सोमवार को नाला निर्माण का काम शुरू करा दिया गया है. ससमय काम पूरा हुआ तो इसका सर्वाधिक लाभ कचहरी और शिक्षा कार्यालय परिसर को होगा, वहीं जनता सिनेमा के सामने मेन रोड पर भी जलजमाव की समस्या खत्म हो जायेगी. फिलहाल काम शुरू होने से जलजमाव से मुक्ति मिलने की उम्मीद जगी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें