गोपालगंज : जूही हत्याकांड में जेल में बंद पति यशवंत पांडेय को रिमांड पर लेने पहुंचे विशंभरपुर के थानेदार से एसीजेएम 10 सुभाषचंद्र शर्मा के कोर्ट ने पूछा, इस कांड में की गयी कार्रवाई की डायरी कहां है. थानेदार सुबोध कुमार सिंह ने कोर्ट को बताया, सर डायरी है लेकर नहीं आये हैं. कोर्ट ने कहा, पहले डायरी कोर्ट को सौंपें. उसके बाद रिमांड पर लें.
गुरुवार को जूही के पति को पुलिस रिमांड पर नहीं ले सकी. हुआ यह कि एसपी मृत्युंजय कुमार चौधरी से जूही की मां रंजना देवी तथा भाई प्रभात कुमार तिवारी ने मिल कर कहा कि सर, विसंभरपुर पुलिस हत्या के 18 दिनों के बाद कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस से भरोसा उठ गया है. एसपी ने परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थानेदार को दूरभाष पर कहा कि पहले से ही रिमांड पर लेने के लिए आदेश दिया गया था.