12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बनाना था टेनिस व बास्केटबॉल कोर्ट, बना दी सड़क

त्रिलोकी नाथ गोपालगंज : भवन निर्माण विभाग ने टेनिस व बास्केटबॉल का कोर्ट बनाने की जगह पीसीसी सड़क बना दी. यह दृश्य आपको वीएम इंटर कॉलेज के मैदान में उत्तर दिशा की चहारदीवारी के पास दिख जायेगा. यहां टेनिस व बास्केटबॉल के दो कोर्ट बनाने की योजना थी, लेकिन बीच में की काम बंद कर […]

त्रिलोकी नाथ
गोपालगंज : भवन निर्माण विभाग ने टेनिस व बास्केटबॉल का कोर्ट बनाने की जगह पीसीसी सड़क बना दी. यह दृश्य आपको वीएम इंटर कॉलेज के मैदान में उत्तर दिशा की चहारदीवारी के पास दिख जायेगा. यहां टेनिस व बास्केटबॉल के दो कोर्ट बनाने की योजना थी, लेकिन बीच में की काम बंद कर दिया गया. मालूम हो कि जिले के खिलाड़ियों का विकास करने व उन्हें प्रैक्टिस करने की सुविधा देने के लिए करीब डेढ़ साल पहले जिलाधिकारी राहुल कुमार के निर्देश पर जिला विकास कोषांग ने वीएम इंटर कॉलेज के मैदान में दो टेनिस और दो बास्केटबॉल का कोर्ट बनाने की योजना तैयार की. इसके बाद योजना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति ली गयी और राशि का आवंटन विभाग से मांगा गया.
करीब एक साल पूर्व विभाग ने उक्त चार कोर्ट के निर्माण के लिए 20 लाख रुपये भी आवंटित कर दिये. साथ ही कोर्ट बनाने के लिए भवन निर्माण विभाग को कार्य एजेंसी बनाया और जिम्मेदारी सौंप दी. भवन निर्माण विभाग ने कोर्ट का निर्माण कार्य शुरू भी कराया और कोर्ट तैयार करने के लिए पीसीसी सड़क जैसी ढलाई कर दी. इसके साथ ही काम बंद कर दिया गया. इससे टेनिस व बास्केटबॉल कोर्ट बनने का खिलाड़ियों का सपना अधूरा रह गया. उधर, जिला विकास कोषांग ने इस संबंध में बार-बार भवन निर्माण विभाग को पत्र भेज कर जल्द-से-जल्द निर्माण कार्य पूरा करा कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया. इसके बावजूद भवन निर्माण विभाग कोर्ट बनाने के काम में दिलचस्पी नहीं ले रहा है.
क्या कहते हैं अधिकारी
विकास कोषांग द्वारा योजना तैयार कर दो टेनिस और दो बास्केटबॉल कोर्ट बनाने के लिए भवन निर्माण विभाग को 20 लाख रुपये दिये गये थे. कार्य एजेंसी ने सिर्फ कोर्ट की सतह बनाने के लिए पीसीसी ढलाई की और काम रोक दिया. इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गयी है.
राजीव रंजन सिन्हा, जिला नजारत उपसमाहर्ता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें