13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ट्रक शराब जब्त, दो धराये

कार्रवाई. त्योहार में खपाने के लिए लायी जा रही थी शराब गोपालगंज : त्योहार के मौके पर शराब की बड़ी खेप बिहार लाने के लिए माफिया जुट गये हैं. यूपी के रास्ते बिहार के विभिन्न जिलों में शराब की खेप भेजने की तैयारी चल रही है. हालांकि, उत्पाद विभाग ने माफियाओं के मंसूबे को नाकाम […]

कार्रवाई. त्योहार में खपाने के लिए लायी जा रही थी शराब

गोपालगंज : त्योहार के मौके पर शराब की बड़ी खेप बिहार लाने के लिए माफिया जुट गये हैं. यूपी के रास्ते बिहार के विभिन्न जिलों में शराब की खेप भेजने की तैयारी चल रही है. हालांकि, उत्पाद विभाग ने माफियाओं के मंसूबे को नाकाम कर दिया है. गुरुवार की सुबह पुलिस ने बिहार-यूपी बॉर्डर पर दिल्ली से पंजाब निर्मित लायी जा रही शराब की बड़ी खेप बरामद की है. ट्रक पर लदी करीब 36 लाख की अंग्रेजी शराब के साथ दो चालकों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार दोनों चालक पंजाब के अमृतसर जिले के दलबीर सिंह तथा गुरपेश सिंह बताये गये हैं. पुलिस ने पूछताछ के बाद कई चौंकानेवाला खुलासा किया.
उत्पाद अवर निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि दोनों चालकों को दूसरे सामान का बिल्टी देकर बिहार भेजा गया था. महंगी शराब को दोगुने दाम पर बेचने के लिए बिहार लाया गया था. पुलिस ने अबतक यह खुलासा नहीं कर पाया है कि यह शराब किस माफिया की है. बॉर्डर इलाके से बरामद करने के बाद उत्पाद पुलिस ने शहर स्थित गोदाम में शराब को रखवा दिया. वहीं, दोनों चालकों को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया गया.
शराब की तस्करी करने में युवतियां भी शामिल हैं. हाल में कुचायकोट थाने की पुलिस ने गोरखपुर की युवती को शराब की तस्करी करने के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवती बड़े होटलों में शराब की सप्लाई करती थी. हालांकि, मुख्य सरगना कौन है, इसका खुलासा कुचायकोट पुलिस अबतक नहीं कर सकी है. नगर थाने के सिनेमा रोड में जिन ठिकानों पर तत्कालीन एसपी निताशा गुड़िया ने छापेमारी की थी, वहां आज भी शराब की बिक्री हो रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना देकर कार्रवाई करने की मांग की है.
हालांकि, पुलिस ने शराब की बिक्री होने की बात से इन्कार किया है. सूत्रों के मुताबिक शराब की सप्लाई शाम होने पर शिक्षा विभाग के कैंपस, रजिस्ट्री कचहरी परिसर और कोर्ट परिसर में फुटपाथ दुकानदारों को की जाती है. शराब की डिलेवरी में स्कूली बच्चों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
उत्पाद विभाग की टीम ने बिहार-यूपी बॉर्डर पर कार्रवाई
शराब को लेकर पुलिस अलर्ट
शराब की तस्करी को लेकर पुलिस अलर्ट है. तस्कर हर दिन नया-नया तरीका अपना रहे हैं. उत्पाद पुलिस शराब तस्करी को लेकर विशेष अभियान चला कर छापेमारी कर रही है.
प्रिय रंजन, उत्पाद अधीक्षक, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें