गोपालगंज : विगत एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति के घंटों में कमी आयी है. गांव हो या शहर, हर जगह लोग बिजली का रोना रो रहे हैं. जिले के उपभोक्ताओं को सात दिनों में महज 62 घंटे बिजली मिल पायी है. बिजली आपूर्ति प्रतिदिन औसतन 8 घंटे रही है. एक सप्ताह पूर्व औसतन 18 घंटे बिजली मिलती थी, जो अब सिमट कर 7- 9 घंटे तक रह गयी है. सोमवार को तार टूटने के कारण पंचदेवरी, मीरगंज, बरौली, सिधवलिया, बैकुंठपुर में 12 घंटे तक ब्लैक आउट रहा.
Advertisement
सात दिनों में 62 घंटे मिली बिजली
गोपालगंज : विगत एक सप्ताह से बिजली आपूर्ति के घंटों में कमी आयी है. गांव हो या शहर, हर जगह लोग बिजली का रोना रो रहे हैं. जिले के उपभोक्ताओं को सात दिनों में महज 62 घंटे बिजली मिल पायी है. बिजली आपूर्ति प्रतिदिन औसतन 8 घंटे रही है. एक सप्ताह पूर्व औसतन 18 घंटे […]
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता सौरभ कुमार ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण आपूर्ति में कमी आ रही है. इसके बावजूद प्रतिदिन 12 घंटे से अधिक बिजली आपूर्ति की जा रही है.
तीन दिनों की बिजली उपलब्धता
बुधवार – 10 घंटे
मंगलवार – 6 घंटे
सोमवार – 5 घंटे
एक नजर में उपभोक्ता व आपूर्ति
कुल उपभोक्ता – 2.78 लाख
प्राप्त बिजली – 45 – 52 मेगावाट
बिजली की आवश्यकता – 85 मेगावाट
क्या कहता है विभाग
पावर ट्रांसफॉर्मर लगाने का काम मंगलवार को शुरू कर दिया गया. ठीक करने के बाद कुछ तकनीकी खराबी आ जाने से सप्लाई नहीं शुरू हो सकी है. इसके लिए युद्ध स्तर पर काम कराया जा रहा है. गुरुवार की सुबह से हर हाल में रोटेशन खत्म हो जायेगा और पर्याप्त बिजली मिलेगी.
सौरभ कुमार, कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement