13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक से ठोकर लगने के बाद पथराव

पांच थानों की पुलिस मौके पर कर रही कैंप 26 लोगों के विरुद्ध दर्ज की गयी प्राथमिकी मांझा : संतपुर गांव में बाइक से ठोकर लगने के बाद दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. घटना के बाद गांव में उपद्रव शुरू हो गया. पथराव व हवाई फायरिंग कर दहशत फैलायी गयी. हालांकि पुलिस ने […]

पांच थानों की पुलिस मौके पर कर रही कैंप
26 लोगों के विरुद्ध दर्ज की गयी प्राथमिकी
मांझा : संतपुर गांव में बाइक से ठोकर लगने के बाद दो पक्षों के बीच झड़प हो गयी. घटना के बाद गांव में उपद्रव शुरू हो गया. पथराव व हवाई फायरिंग कर दहशत फैलायी गयी. हालांकि पुलिस ने मौके पर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है. रविवार को पांच थानों की पुलिस गांव में कैंप कर रही थी. मांझा पुलिस ने इस मामले में 26 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि संतपुर गांव में शनिवार की रात दुधनाथ प्रसाद के पुत्र भगवान साह को बाइक से ठोकर लग गयी. हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गये. इसके बाद आक्रोशित परिजनों ने बाइक सवार की पिटाई कर दी. बाइक सवार के घायल होने के बाद दोनों पक्षों में तनाव बढ़ गया. पथराव के बाद एक-दूसरे की ओर से हवाई फायरिंग कर दहशत फैलायी गयी.
घटना में भगवानजी प्रसाद, दुधनाथ प्रसाद, शंकर प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, रोजाद्दीन मियां, शिक्षिका कमरावती देवी सहित एक दर्जन लोग घायल हो गये. परिजनों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं, पुलिस ने इस मामले में चौकीदार बैजनाथ प्रसाद के बयान पर मुलाजिम मियां, रोजाद्दीन मियां, अबरे हुसैन, गुड्डू अंसारी, बुलेट आफताब, आलम इरफान, जुनेद कौसर, जुम्मन आफताब, राकेश कुमार, रजनीश प्रसाद, गुड्डू प्रसाद, हरिजन प्रसाद, मुन्नू प्रसाद, कुंज प्रसाद, उमेश कुमार, रवि शंकर प्रसाद, रीजन प्रसाद, अजीत प्रसाद, दिनेश प्रसाद, राहुल कुमार सहित 26 लोगों को शांति भंग करने और उन्माद फैलाने के मामले में आरोपित बनाया है.पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष राजरूप राय ने संतपुर गांव की स्थिति को नियंत्रण में बताते हुए चौकसी बढ़ाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें