कार्रवाई. देश भर में जुड़े हुए हैं साइबर अपराधियों के तार
Advertisement
दो और साइबर अपराधी धराये
कार्रवाई. देश भर में जुड़े हुए हैं साइबर अपराधियों के तार छत्तीसगढ़ की क्राइम ब्रांच टीम ने शनिवार को दो और साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अब तक तीन अपराधियों को गोपालगंज में क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार कर चुकी है. इनके पास से सैकड़ों एटीएम कार्ड भी जब्त किये गये हैं. गोपालगंज : […]
छत्तीसगढ़ की क्राइम ब्रांच टीम ने शनिवार को दो और साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अब तक तीन अपराधियों को गोपालगंज में क्राइम ब्रांच की टीम गिरफ्तार कर चुकी है. इनके पास से सैकड़ों एटीएम कार्ड भी जब्त किये गये हैं.
गोपालगंज : साइबर अपराधियों की तलाश में पहुंची छत्तीसगढ़ क्राइम ब्रांच की टीम ने शनिवार को शहर के डाकघर चौक पर फिल्मी स्टाइल में साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने खजुरिया गांव निवासी बादशाह अहमद और जगरनाथा गांव के निवासी मो आजम को गिरफ्तार किया है. इसके पहले शुक्रवार को पथरा गांव के जियाउल हक को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. क्राइम ब्रांच के एएसआइ वीरेंद्र चंद्रकर की मानें, तो अबतक गोपालगंज से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
अलग-अलग जगहों से कुल मिलाकर 15 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. क्राइम ब्रांच की कार्रवाई के बाद अपराधियों ने पाकिस्तान के सिम कार्ड का इस्तेमाल कर केस करनेवाली महिला को धमकी भी दी है. क्राइम ब्रांच की टीम पाकिस्तान से जुड़े कनेक्शन को भी खंगाल रही है. पथरा, जगरनाथा के अलावा एक अपराधी को मांझा के गौसिया में उसके ससुराल से गिरफ्तार किया गया. शनिवार को गिरफ्तार बादशाह अहमद और ओ आजम को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल में लाया गया था. वहीं, छत्तीसगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई के बाद साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है.
क्राइम ब्रांच के रडार पर दो दर्जन साइबर अपराधी : क्राइम ब्रांच के रडार अब भी दो दर्जन से अधिक साइबर अपराधी हैं. अनुसंधान के साथ ही साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी की जा रही है. छत्तीसगढ़ की टीम शहर समेत विभिन्न जिलों में डेरा डाल कर रह रही है. उधर, लगातार हो रही छापेमारी से कई साइबर अपराधी भूमिगत हो गये हैं
.
क्या है साइबर क्राइम का पूरा मामला : छत्तीसगढ़ के राजगढ़ के कोतवाली थाने में महिला ने साइबर क्राइम शिकार होने पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. गीतांजलि एक्सप्रेस में यात्रा कर रही महिला के साथ बैंक खाते की गोपनीय जानकारी लेने के बाद रुपये की निकासी हुई. इस तरह के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से करीब 20 करोड़ रुपये की निकासी विभिन्न खाता धारकों के अकाउंट से की गयी. इस घटना की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद क्राइम ब्रांच की टीम ने जांच शुरू की.
जांच के दौरान कांड संख्या 340/17 में आरोपित जियाउल हक, समीरुल, मो आलम, बादशाह अहमद को गिरफ्तार किया गया. वहीं, सीवान जिले से सोनू खान व इकबाल खान को गिरफ्तार किया गया. अलग-अलग टीम ने कुल 15 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement