यूपी में शराब पिलाने के बाद बिहार में लाकर युवक की हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़कर पिटाई कर दी, बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया.
Advertisement
शराब पिलाकर युवक को मार डाला
यूपी में शराब पिलाने के बाद बिहार में लाकर युवक की हत्या कर दी गयी. ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़कर पिटाई कर दी, बाद में उसे पुलिस को सौंप दिया गया. कुचायकोट : शराब पिलाकर युवक से लाखों की जमीन रजिस्ट्री करा ली गयी. जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद पैसा हड़पने के नियत से […]
कुचायकोट : शराब पिलाकर युवक से लाखों की जमीन रजिस्ट्री करा ली गयी. जमीन रजिस्ट्री कराने के बाद पैसा हड़पने के नियत से युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी. वारदात के बाद बदमाशों ने शव को बिहार-यूपी के बॉर्डर के पास जैत नरहवां गांव में सड़क किनारे फेंक दिया. घटना गुरुवार की देर शाम की है. मृतक युवक गोपालपुर थाने के बंजरिया निवासी बलिराम राय का पुत्र 40 वर्षीय सचिंद्र राय बताया गया है. घटना के बाद पुलिस ने शव को बरामद कर जांच शुरू कर दी है.
वहीं, दूसरी तरफ हत्या से गुस्साये ग्रामीणों ने एक आरोपित को पकड़कर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से आरोपित संजय पांडेय को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. हत्या के इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई राघव राय के बयान पर राजापुर गांव निवासी संजय पांडेय और बली प्रसाद के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है.
सुबह से था गायब, रात में मिली लाश : परिजनों ने बताया कि सचिंद्र राय गुरुवार की सुबह से ही घर से गायब था. परिजनों को देर शाम जैत नरहवां गांव के पास उसकी लाश मिली. आसपास के लोगों ने सड़क हादसे में मौत होने की बात बतायी. परिजन शव को लेकर दाह संस्कार कराने के लिए चले गये. इसी बीच किसी ने सचिंद्र की मौत होने से पहले जमीन की रजिस्ट्री करा लेने की जानकारी दी. परिजनों को कीमती जमीन की रजिस्ट्री करने की जानकारी जैसे ही मिली, वे घबरा गये और पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस ने श्मशान घाट से शव को बरामद कर लिया.
उत्तर प्रदेश में पिलायी गयी थी शराब : सचिंद्र के परिजनों के मुताबिक उसकी हत्या साजिश के तहत की गयी है. जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद शराब पिलाने के लिए दोनों आरोपित उत्तर प्रदेश में लेकर गये थे. जहां, उसे काफी मात्रा में शराब पिला दी गयी. शराब पिलाने के बाद पीट-पीट कर हत्या की गयी. हत्या के बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया. हालांकि पुलिस ने भी हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या के मामले कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जल्द ही खुलासा कर लिया जायेगा.
साजिश कर हत्या में फंसाया गया : सचिंद्र राय की मौत के बाद गांव के ग्रामीणों ने राजापुर निवासी संजय पांडेय व बली प्रसाद के घर पर हमला बोल दिया. ग्रामीणों ने संजय पांडेय के घर में घुसकर लूटपाट की. इस दौरान 50 हजार रुपये नकद व अन्य सामान लेकर चले गये. इधर, सदर अस्पताल में घायल संजय पांडेय को देखने पहुंचे परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. गिरफ्तार संजय पांडेय के परिजनों ने शराब पीकर बाइक से गिरने के कारण मौत होने की बात पुलिस को बतायी. मृतक के परिजनों पर साजिश के तहत फंसाने के लिए केस किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement