11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेइ को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

भोरे के िससई में अवैध कनेक्शन पकड़ने गये थे भोरे (गोपालगंज) : भोरे थाने के सिसई बाजार में बिजली कनेक्शन की जांच करने गये जेइ और एक कर्मी को ग्रामीणों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही सरकारी मोबाइल फोन को तोड़ दिया गया. ग्रामीणों ने […]

भोरे के िससई में अवैध कनेक्शन पकड़ने गये थे

भोरे (गोपालगंज) : भोरे थाने के सिसई बाजार में बिजली कनेक्शन की जांच करने गये जेइ और एक कर्मी को ग्रामीणों ने सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. इस दौरान उनकी गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही सरकारी मोबाइल फोन को तोड़ दिया गया. ग्रामीणों ने गाड़ी में रखे सभी सरकारी कागजात भी फाड़ दिये. इसके बाद ग्रामीणों ने उन्हें ग्रामीण बैंक के नीचे एक कमरे में बंद कर दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने ग्रामीणों की चुंगल से जेइ को मुक्त कराया और थाना ले गयी. बाद में आक्रोशित ग्रामीण भी थाना पहुंच गये और जेइ पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग पर अड़ गये. बताया जाता है कि बिजली कंपनी के जेइ अजय कुमार पडित
ग्रामीणों ने बिजली विभाग…
लाइनमैन मो जाकिर के अलावा चार-पांच कर्मियों के साथ भोरे थाने के सिसई बाजार में बिजली कनेक्शन की जांच करने पहुंचे थे. जेइ को शिकायत मिली थी कि बाजार में कुछ लोग अवैध ढंग से बिजली जला रहे हैं. इसकी जांच कर जेइ के निर्देश पर लाइनमैन मो जाकिर तार काट रहा था. इससे ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने जेइ और लाइनमैन को दौड़ा-दौड़ा कर पीटना शुरू कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने जेइ की गाड़ी को भी ईंट-पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया. बाद में ग्रामीणों ने जेइ को एक कमरे में बंद कर दिया. घटना की जानकारी भोरे पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया और जेइ को उनकी चंगुल से मुक्त कराया. थोड़ी ही देर में ग्रामीण भी थाने पर पहुंच गये और उनकी ओर से प्राथमिकी दर्ज करने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष द्वारा लिखित शिकायत देने की बात कहने पर ग्रामीण शांत हुए. ग्रामीणों का आरोप था कि जेइ द्वारा सही कागजात पेश करने के बाद भी बिजली काटी जा रही थी एवं पैसे की मांग के साथ-साथ गाली-गलौज की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें