13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी को पुल से गंडक नदी में फेंका

दुस्साहस. पति ने अवैध संबंध का विरोध करने पर दिया घटना को अंजाम ‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ कहावत आपने कई बार सुना होगा. इसी कहावत को साकार करती है ममता की कहानी. गोपालगंज : बेतिया जिले के योगीपट्टी थाना क्षेत्र के डीही मदारपुर गांव की महिला को ससुराल वालों ने मंगलवार की […]

दुस्साहस. पति ने अवैध संबंध का विरोध करने पर दिया घटना को अंजाम

‘जाको राखे साइयां, मार सके न कोय’ कहावत आपने कई बार सुना होगा. इसी कहावत को साकार करती है ममता की कहानी.
गोपालगंज : बेतिया जिले के योगीपट्टी थाना क्षेत्र के डीही मदारपुर गांव की महिला को ससुराल वालों ने मंगलवार की देर रात मंगलपुर पुल से गंडक नदी में जिंदा फेंक दिया. वारदात को अंजाम देकर महिला के पति और उसके देवर बाइक से फरार हो गये. महिला करीब तीन घंटे तक गंडक नदी में जीवन और मौत से खुद को बचाने में जूझती रही. गंडक नदी में बह रही महिला की बचाओ-अचाओ की आवाज सुन कर मेहंदिया हीरापाकड़ के चार मछुआरों ने नाव से उसकी जान बचा ली.
जादोपुर-मंगलपुर पुल से करीब 12 किलोमीटर दूर जगीरी टोला में महिला को गंडक नदी से बाहर निकाला गया. घटना के बाद बुधवार की सुबह सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गयी. कटघरवा पंचायत के मुखिया राजेश शाही ने जादोपुर पुलिस और गोपालगंज की बीडीओ को पूरी घटना की जानकारी दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर महिला को अपने साथ थाना लेकर गयी, जहां पूरे घटनाक्रम की जानकारी वरीय पुलिस अधिकारियों को दी गयी.
रास्ते से हटाना चाहता था पति : मौत के मुंह से जिंदा बच कर गंडक नदी से बाहर निकली ममता देवी ने बताया कि पति उमेश यादव दूसरी शादी करना चाहता था. बेटी होने के बाद से ममता अपने पति के अवैध संबंध का विरोध करती थी. उसने बताया कि हत्या करने के लिए पूरे परिवार ने साजिश रची. मंगलवार को इलाज कराने के लिए मुझे बाइक से बेतिया लाया गया. पति और देवर उसे दिन भर बाजार में और इधर-उधर घुमाते रहे. रात होने पर जादोपुर-मंगलपुर पुल की तरफ ले गये, जहां दोनों ने मिल कर पुल से ही गंडक नदी में फेंक दिया. नदी की धारा तेज होने के कारण बचना मुश्किल था. फिर भी गांव में उजाला देख कर बचाओ-बचाओ चिल्लाती रही.
बेतिया के योगीपट्टी थाना क्षेत्र के डीही मदारपुर गांव की निवासी है महिला
पुलिस ने दर्ज की शिकायत
जादोपुर थाने की पुलिस ने ग्रामीणों के साथ-साथ महिला का बयान दर्ज किया. ममता देवी ने अपने पति और देवर पर हत्या करने की कोशिश करने के लिए नदी में फेंकने का आरोप लगाया. महिला ने कहा कि मुझे दूसरी बार जीवनदान मिला है. अब मैं ससुराल नहीं जाऊंगी. महिला का मायके बेतिया में ही मछगावा गांव में पड़ता है. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें