कटेया : कटेया प्रखंड की रुद्रपुर पंचायत से होकर यूपी को जोड़नेवाला कटेया-महुआपाटन पथ आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.
Advertisement
सड़क पर धान की रोपनी कर लोगों ने जताया विरोध
कटेया : कटेया प्रखंड की रुद्रपुर पंचायत से होकर यूपी को जोड़नेवाला कटेया-महुआपाटन पथ आज अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. ग्रामीणों ने तंग आकर गुरुवार को सड़क पर धान की रोपनी कर विरोध प्रकट किया. उल्लेखनीय है कि कटेया प्रखंड मुख्यालय से भेड़िया पंचायत, रुद्रपुर पंचायत के दर्जनों गांवों सहित यूपी को जोड़नेवाला […]
ग्रामीणों ने तंग आकर गुरुवार को सड़क पर धान की रोपनी कर विरोध प्रकट किया. उल्लेखनीय है कि कटेया प्रखंड मुख्यालय से भेड़िया पंचायत, रुद्रपुर पंचायत के दर्जनों गांवों सहित यूपी को जोड़नेवाला कटेया-महुआपाटन पथ आज प्रशासनिक उदासीनता का शिकार है. इस क्षेत्र के लोगों द्वारा कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं वरीय पदाधिकारियों से इस सड़क के निर्माण की मांग की गयी. बीच में यह चर्चा हुई थी कि इस सड़क का टेंडर शीघ्र ही निकलनेवाला है,
जिससे इस सड़क का कायाकल्प हो जायेगा. सूचना मिलतेही ग्रामीण खुश हुए कि अब इस खराब सड़क से निजात मिलेगी, लेकिन हुआ कुछ नहीं. सड़क पर गड्ढे दिखाई दे रहे हैं. इस रास्ते से होकर गुजरनेवाले लोगों के साथ आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. ग्रामीणों ने एक पथ निर्माण संघर्ष समिति का गठन कर चरणबद्ध आंदोलन करने का निर्णय लिया है.
गुरुवार को रुद्रपुर पंचायत के मुखिया मार्कंडेश्वर पांडेय के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने कटेया-महुआपाटन पथ पर धान की रोपनी कर अपना विरोध प्रकट करते हुए चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ कर दिया. इस संबंध में मुखिया एवं संघर्ष समिति के संयोजक श्री पांडेय ने बताया कि अगर प्रशासन के द्वारा इसके बाद भी इस सड़क को चलने लायक नहीं बनाया गया, तो हम सभी ग्रामीण प्रखंड मुख्यालय पर प्रदर्शन करेंगे. मौके पर कटेया नगर पंचायत वार्ड एक के पार्षद रामप्रवेश दूबे, विश्वरंजन स्वरूप पाठक, पूर्व उपप्रमुख विनय कुमार तिवारी, ओम प्रकाश पांडेय, चंद्रशेखर दूबे, राजेश सिंह, मनोज कुमार पांडेय सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement