आवास योजना में कोताही पर आठ बीडीओ से जवाब तलब
Advertisement
बीडीओ लाभुकों को चिह्नित कर भेजेंगे नोटिस
आवास योजना में कोताही पर आठ बीडीओ से जवाब तलब गोपालगंज : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कार्य में कोताही को लेकर आठ बीडीओ से जवाब तलब किया गया है. डीडीसी ने चयनित लाभुकों के खाते में योजना की राशि 15 जुलाई तक स्थानांतरित किये जाने का निर्देश दिया था. प्रथम किस्त की राशि […]
गोपालगंज : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कार्य में कोताही को लेकर आठ बीडीओ से जवाब तलब किया गया है. डीडीसी ने चयनित लाभुकों के खाते में योजना की राशि 15 जुलाई तक स्थानांतरित किये जाने का निर्देश दिया था. प्रथम किस्त की राशि 30 जुलाई तक स्वीकृत लाभुकों के बैंक खाते में नहीं भेजी गयी.
इससे प्रथम किस्त की राशि नहीं मिलने के कारण लाभुक अपने आवास का निर्माण कार्य शुरू नहीं करा सके. वहीं जिलास्तरीय समीक्षा के दौरान पाया गया कि बीडीओ के द्वारा लाभुकों के खाते में राशि नहीं भेजी गयी है जिसके कारण लाभुक अपना आवास निर्माण नहीं करा रहे हैं. इस स्थिति को देखते हुए डीडीसी दयानंद मिश्र ने बैकुंठपुर, बरौली, भोरे, गोपालगंज, सिधवलिया, कुचायकोट, विजयीपुर एवं मांझा के बीडीओ से जवाब तलब करते हुए तीन दिनों का अल्टीमेटम दिया है.
उन्होंने कहा है कि तीन दिनों में राशि नहीं भेजने के संबंध में कारण प्रस्तुत करते हुए स्पष्टीकरण का जवाब देना सुनिश्चित करें, साथ ही पांच दिनों में सभी चयनित लाभुकों के खाते में राशि भेजना सुनिश्चित करें. योजना के कार्यों में लापरवाही अधिकारियों के कार्यों के प्रति संवेदनहीनता को दरसाता है. ऐसी स्थिति में क्यों नहीं लापरवाही बरतनेवाले बीडीओ के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई के लिए विभाग में आरोपपत्र गठित कर भेज दिया जाये.
उप विकास आयुक्त ने दिया तीन दिनों का अल्टीमेटम
पांच दिनों में लाभुकों के खाते में हस्तानांतरित
करें राशि
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement