सावन की पहली सोमवारी आज. श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक, गूंजेगा हर-हर महादेव का नारा
Advertisement
फुहारों के बीच आज से सावन माह का शुभारंभ
सावन की पहली सोमवारी आज. श्रद्धालु करेंगे जलाभिषेक, गूंजेगा हर-हर महादेव का नारा शिवालयों में विशेष तैयारी गोपालंगज : सावन माह शिव और प्रकृति का संयोग है़ हरियाली के साथ-साथ इस माह का आध्यात्मिक महत्व है़ खास कर शिव आराधना के रूप में पूरे मास को जाना जाता है़ जप-तप, अध्यात्म और प्रकृति की छटाओं […]
शिवालयों में विशेष तैयारी
गोपालंगज : सावन माह शिव और प्रकृति का संयोग है़ हरियाली के साथ-साथ इस माह का आध्यात्मिक महत्व है़ खास कर शिव आराधना के रूप में पूरे मास को जाना जाता है़ जप-तप, अध्यात्म और प्रकृति की छटाओं को अपने आप में समेटे इस पावन माह का शुभारंभ फुहारों के बीच सोमवार से हो गया. खास कर भगवान शिव की आराधना के लिए प्रसिद्ध मास की शुरुआत होने के पूर्व ही जिले के सभी शिवालयों को आकर्शक ढंग से सजाया गया है़ सोमवार से श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे. शिवालयों में हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे भी गूंजेंगे. पूजा-अर्चना के लिए भक्तों ने जहां तैयारी की है,
वहीं शिवालयों को भी विशेष सौंदर्य दिया गया है़ मान्यताओं के अनुसार पूरे एक माह जलाभिषेक, रुद्राभिषेक, जप-तप और पूजा-अर्चना का कार्यक्रम चलेगा तथा श्रद्धालु भक्ति की इस बहती गंगा में डुबकी लगा कर अपने जीवन की मंगल कामना करेंगे. जिले के विभिन्न शिव मंदिरों में प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं. कोई कांवर लेकर, तो कोई विभिन्न नदियों से जल भर कर शिव को अर्पण करने पहुंचता है़ जनता सिनेमा, शिवाजी चौक, बंजारी चौक, हलखोरी साह के पोखरा स्थित शिवालयों में जहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है, वहीं बैकुंठपुर के सिंहासनी मंदिर, शेर स्थित शिवालय, डुमरिया के अति प्राचीन शिवालय, सिधवलिया शूगर मिल स्थित शिवालय, बरौली के डाक बाबू के मंदिर, बखरौर, मांड़नपुर, बढ़ेया मोड़ कोईनी, रजोखर नवादा, मांझा के अति प्राचीन शिवालय सहित जिले के सभी शिवालयों में भक्तों का तांता लगा रहता है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement