बंजारी के पास तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा
Advertisement
हाइवे पर इनोवा व ऑटो में टक्कर, पांच घायल
बंजारी के पास तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा गोपालगंज : नगर थाने के बंजारी के पास सोमवार की सुबह नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित इनोवा कार ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां […]
गोपालगंज : नगर थाने के बंजारी के पास सोमवार की सुबह नेशनल हाइवे पर अनियंत्रित इनोवा कार ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो पर सवार महिला सहित पांच लोग घायल हो गये. आसपास के लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां दो लोगों की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डाकघर चौक से ऑटो सवारी लेकर सासामुसा बाजार जा रहा था,
तभी यूपी की तरफ से आ रही अनियंत्रित इनोवा ने ऑटो में जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में ऑटो में सवार जंगलिया मुहल्ले के 30 वर्षीय यासीन मास्टर, हजियापुर मुसहर टोली की 32 वर्षीया राम रजिया देवी, कुचायकोट थाने के अमवा विजयीपुर गांव के 18 वर्षीय इमाम अहमद, सासामुसा बाजार के 31 वर्षीय मिंटू चौधरी तथा अबरे आलम घायल हो गये. घायलों में अबरे आलम तथा राम रजिया देवी को प्राथमिक इलाज के बाद चिंताजनक हालत में गोरखपुर रेफर कर दिया गया, जबकि एक अन्य घायल मिंटू चौधरी को सीवान रेफर कर दिया गया है. रेफर तीनों मरीजों की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है. वहीं, पुलिस ने हादसे के बाद जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. लोगों की मदद से इनोवा चालक को भी पकड़ा गया है. हाइवे से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाने के बाद परिचालन शुरू हो गया. हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंचे राजद जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक रेयाजुल हक राजू ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement