गोपालगंज : तिहारी से गोरखपुर जानेवाली यात्री बस में बुधवार को ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसे में बस पर सवार 10 यात्री घायल हो गये. घायल यात्रियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. डॉक्टरों ने इलाज के बाद सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बतायी है. घायलों ने बताया कि गोरखपुर जानेवाली मिश्रा बंधु बस मोतिहारी से जा रही थी.
महम्मदपुर के पास एनएच 28 पर पहुंचते ही पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दी. हादसे के बाद बस में सवार में मुजफ्फरपुर के साहेबगंज निवासी राहुल कुमार व इनके पुत्र चंदन कुमार, महम्मदपुर के अरुण सिंह, पुत्र मयंक कुमार आदि घायल हो गये. आसपास के लोगों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. वहीं, हादसे के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है.