144 बोतल शराब के साथ दो बाइकें जब्त
Advertisement
यूपी से शराब लेकर आ रहे तीन तस्कर धराये
144 बोतल शराब के साथ दो बाइकें जब्त गोपालगंज : यूपी से शराब लेकर आ रहे तीन तस्करों को पुलिस ने यूपी के बॉर्डर बथनाकुटी से 144 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो बाइकें जब्त की गयी हैं. तस्करों से कड़ी पूछताछ के बाद शराब के मुख्य कारोबारी तक पहुंचने […]
गोपालगंज : यूपी से शराब लेकर आ रहे तीन तस्करों को पुलिस ने यूपी के बॉर्डर बथनाकुटी से 144 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो बाइकें जब्त की गयी हैं. तस्करों से कड़ी पूछताछ के बाद शराब के मुख्य कारोबारी तक पहुंचने के लिए छापेमारी तेज की गयी है. कुचायकोट के थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह पुलिस बल के साथ बथनाकुटी वाहन जांच कर रहे थे. इसी क्रम में मुखबिरों की सूचना के अनुरूप बाइक पर सवार होकर दो तस्कर पहुंचे. पुलिस ने जांच की,
तो इनके पास से 96 बोतल शराब के साथ उचकागांव थाना क्षेत्र के बरारी जगदीश गांव के भोला मियां तथा रफी आलम को गिरफ्तार किया गया, जबकि दूसरी बाइक से नगर थाना क्षेत्र के कररिया के रहनेवाले सत्यम सिंह को 48 बोतल देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तस्करों को पूछताछ के बाद पुलिस मंगलवार को जेल भेज दिया. शराब की खेप गोपालगंज शहर में डिलेवरी करने के लिए जा रही थी. कारोबार के माफिया की नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement