Advertisement
जनादेश का सम्मान करते हुए विकास को दूंगा गति : हरेंद्र
गोपालगंज : अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद हरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि मैं जनादेश का सम्मान करता हूं तथा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए शहर के विकास को गति दूंगा. कहा कि गत ढाई वर्षों से हमलोगों ने नगर में विकास की एक लकीर खींची और विकास शुरू किया. कई […]
गोपालगंज : अध्यक्ष पद का चुनाव जीतने के बाद हरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि मैं जनादेश का सम्मान करता हूं तथा जनता की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए शहर के विकास को गति दूंगा. कहा कि गत ढाई वर्षों से हमलोगों ने नगर में विकास की एक लकीर खींची और विकास शुरू किया. कई योजनाएं लंबित हैं, इन योजनाओं को पूरा कराना है. बस स्टैंड, बड़ी बाजार को हाइटेक किया जायेगा, वहीं शहर को मॉडल रूप दिया जायेगा. एक साल के भीतर ही सभी घरों में नल का जल होगा. सुविधा की किरण अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, यह मेरा प्रयास होगा. मतदाताओं और पार्षदों ने अध्यक्ष का ताज पहना कर बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है.
मैं उसे पूरा करने का कार्य करूंगा. सभी पार्षदों से मिल कर एवं सलाह से प्रत्येक वार्ड की समस्याओं को दूर किया जायेगा तथा कार्यों को वरीयता देते हुए पूरा कराया जायेगा. मैं अपनी ओर से नगर पर्षद क्षेत्र के सभी मतदाता एवं पार्षदों को बधाई देता हूं.
सामान्य परिवार से आये हरेंद्र कुमार चौधरी पहली बार गोपालगंज नगर पर्षद के मुख्य पार्षद के पद पर काबिज हुए हैं. स्नातक पास हरेंद्र चौधरी छात्र जीवन से ही राजनीति में रहे. लगातार चार बार पार्षद रह चुके हरेंद्र चौधरी की पत्नी जहां गृहिणी हैं.
वहीं इनको मात्र एक बेटा तथा एक बेटी है. बेटा चौथी कक्षा में तथा बेटी पांचवी कक्षा की छात्रा है. 20 वर्षों से लगातार हरेंद्र चौधरी न सिर्फ नगर पर्षद की राजनीति में हैं बल्कि समाज सेवा में लगे हुए हैं. इनके राजनीति और सामाजिक कार्यों में छोटा भाई का सहयोग रहा है, जो पेशे से अभियंता हैं. वहीं सबसे छोटा भाई अभी पढ़ाई कर रहा है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement