14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोर्ट से भाग कर घर पहुंचा बंदी, मां ने वापस लाकर किया पुलिस के हवाले

गया केंद्रीय कारा से पेशी के लिए मंगलवार को जिला न्यायालय लाया गया एक बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि, एक घंटे बाद उस बंदी को उसके परिवारवालों वापस कोर्ट में हाजिर कर दिया जहां से उसे वापस जेल भेज दिया गया.

गया. गया केंद्रीय कारा से पेशी के लिए मंगलवार को जिला न्यायालय लाया गया एक बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि, एक घंटे बाद उस बंदी को उसके परिवारवालों वापस कोर्ट में हाजिर कर दिया जहां से उसे वापस जेल भेज दिया गया. बंदी को डेल्हा थाना में फायरिंग के एक मामले में पकड़ा गया है और वह विचाराधीन है. उसका नाम साहिल पासवान है. मंगलवार को पेशी के लिए वह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ की अदालत में लाया गया था, जहां से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, कोर्ट से भाग कर वह कोतवाली थाना क्षेत्र के बंगला स्थान पहसी मुहल्ला स्थित अपने घर पहुंच गया. घर में बेटे को देखकर उसकी मां भौचक रह गयी और उसके भागने की जानकारी के बाद तत्काल कोर्ट लेकर पहुंची और अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ के समक्ष प्रस्तुत कर दिया. फरार विचाराधीन बंदी के वापस लौटने के बाद पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली और पुनः न्यायालय द्वारा उसे गया केंद्रीय कारा भेज दिया गया. एएसपी नगर पीएम साहू ने बताया कि साहिल पासवान दो माह से डेल्हा में फायरिंग एवं अन्य आपराधिक मामलों में गया केंद्रीय कारा में बंद है. मंगलवार को उसे पेशी के लिए कोर्ट लाया गया था. उसके साथ पांच अन्य बंदी भी थे, जिन्हें हवलदार भाग्यलाल यादव सहित पांच कोर्ट के जवान हाजत से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ के कोर्ट में लाये थे. इसी दौरान साहिल पासवान पुलिसकर्मियों को चकमा देकर वहां से फरार हो गया. कोर्ट से फरार होने की सूचना पर अफरा-तफरी मच गयी. तत्काल सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जहां से वह भागते हुए देखा गया. सिविल लाइन थाना सहित दूसरे थानाें की पुलिस उसकी खोज में जुट गयी. हालांकि उसकी मां ने न्यायालय का सम्मान करते हुए अपने बेटा को पुनः कोर्ट में पेश किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें