13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया जंक्शन का मेन भवन बनाने का काम शुरू

गया जंक्शन को पुनर्विकास को लेकर 100 साल से अधिक पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर निर्माण कार्य शुरू किया है. इसमें वेंटिलेशन व एयर फ्लो व अन्य की आधुनिक सुविधा होगी.

गया.

गया जंक्शन को पुनर्विकास को लेकर 100 साल से अधिक पुरानी बिल्डिंग को ध्वस्त कर ग्रीन बिल्डिंग की तर्ज पर निर्माण कार्य शुरू किया है. इसमें वेंटिलेशन व एयर फ्लो व अन्य की आधुनिक सुविधा होगी. इसके लिए रेलवे अधिकारियों ने एक विशेष बैठक की. बैठक में रेलवे अधिकारियों से लेकर रेल कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि हर काम समय सीमा के अंदर पूरा किया जाये, ताकि यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की संख्या व उनकी जरूरत को ध्यान में रखकर पुनर्विकास की योजना बनायी गयी. रेल मंत्रालय द्वारा गया जंक्शन के नये भवन का डिजाइन के आधार पर ही कामकाज किया जा रहा है. जल्द से जल्द स्टेशन नये लुक में दिखेगा. इसे विश्वस्तरीय बनाया जा रहा है. इसको लेकर सर्वे का काम पूरा कर लिया गया था. इधर, डेल्हा साइड में उच्च श्रेणी प्रतीक्षालय, द्वितीय श्रेणी प्रतीक्षालय में बेंच, कुर्सी व लाइट लगा दी गयी है, ताकि रात में ठहरने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना न करना पड़े. वहीं पार्किंग व लाइट की व्यवस्था की गयी है. डीडीयू मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम)राजेश गुप्ता की अध्यक्षता में प्रबंधन में रेल कर्मचारियों की भागीदारी (प्रेम समूह) की बैठक हुई. बैठक में रेल कर्मियों के बहु कौशल विकास के विषय पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया. बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक दिलीप कुमार सहित विभिन्न शाखा अधिकारी व यूनियन/एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें