बातचीत के दौरान आइजी ने मृतक पक्ष व आगजनी के शिकार हुए दुकानदारों से घटना से जुड़ी हर पहलू की जानकारी ली. एसएसपी गरिमा मलिक व सिटी एसपी अवकाश कुमार ने भी उक्त घटना के तकनीकी पक्षों की जानकारी आइजी को दी.
Advertisement
विकास हत्याकांड: मांडर बाजार पहुंचे जोनल आइजी, कहा पुलिस अपना काम कर रही है, सबको मिलेगा न्याय
डुमरिया: 12 मई की रात डुमरिया थाना क्षेत्र के मांडर बाजार में चल रहे चंडी यज्ञ के दौरान पिपरा निवासी विकास सिंह की हत्या व मृतक पक्ष की ओर से आगजनी की घटना को अंजाम दिये जाने की जांच जारी है. बीते सप्ताह मगध रेंज के डीआइजी के बाद मंगलवार को जोनल आइजी नैयर हसनैन […]
डुमरिया: 12 मई की रात डुमरिया थाना क्षेत्र के मांडर बाजार में चल रहे चंडी यज्ञ के दौरान पिपरा निवासी विकास सिंह की हत्या व मृतक पक्ष की ओर से आगजनी की घटना को अंजाम दिये जाने की जांच जारी है. बीते सप्ताह मगध रेंज के डीआइजी के बाद मंगलवार को जोनल आइजी नैयर हसनैन खां ने घटनास्थल का जायजा लिया व मृतक पक्ष और आगजनी के शिकार हुए लोगों से बातचीत की.
मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे जोनल आइजी खां मांडर पहुंचे. यहां उन्होंने घटनास्थल जहां पर यज्ञ हो रहा था का मुआयना किया. इसके बाद उन्होंने मृतक पक्ष के समर्थकों द्वारा आगजनी की घटना को अंजाम दिये जाने वाले स्थान व दुकानों का भी निरीक्षण किया. उस जमीन का भी निरीक्षण किया, जिसकी वजह से विकास सिंह व महावीर महतो के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था. दो घंटे तक आइजी खान ने बारी-बारी से दोनों पक्षों के लोगों को बुलाकर घटना की पूरी जानकारी ली. विकास सिंह की हत्या के आरोपित महावीर प्रसाद की पत्नी भिखनी देवी, जितेंद्र सिंह, पिपरा निवासी अरुण कुमार सिंह,केवल सिंह, सुरेंद्र कुमार,सत्येंद्र प्रसाद, अजय प्रसाद, उर्मिला देवी, व्यास देवी,जगमोहन सिंह, व उदय कुमार से पूरी घटना की जानकारी जोनल आइजी को दी. जोनल आइजी ने आश्वासन दिया कि पुलिस अपना काम कर रही है. दोनों घटनाओं की हर पहलू की जांच चल रही है. सभी को न्याय मिलेगा.
सोनपुरा गांव की महिलाओं ने लगायी न्याय की गुहार: सोनपुरा गांव की दर्जनों महिलाओं ने आइजी व एसएसपी गरिमा मलिक से कहा कि विकास सिंह की हत्या के बाद पिपरा निवासी कौशल सिंह के द्वारा उनके परिवारवालों की पिटाई की जा रही है. पिछले दिनों रविवार को सोनपुरा निवासी व निजी बस के चालक मनीष कुमार को कौशल सिंह ने पीटा है. संबंधित मामले में मनीष कुमार ने कौशल सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement