Advertisement
घर-घर जाकर बताएं राज्य सरकार की नाकामियां
पार्टी के क्षेत्रीय सम्मेलन को सुशील मोदी ने किया संबोधित 20 मई से 15 जून तक भाजपा राज्यभर में चलायेगी महासंपर्क अभियान गया : भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर पर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में है. 20 मई से 15 जून तक पार्टी महासंपर्क अभियान चलायेगी. पार्टी के कार्यकता प्रखंडों में बूथ […]
पार्टी के क्षेत्रीय सम्मेलन को सुशील मोदी ने किया संबोधित
20 मई से 15 जून तक भाजपा राज्यभर में चलायेगी महासंपर्क अभियान
गया : भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर पर राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन की तैयारी में है. 20 मई से 15 जून तक पार्टी महासंपर्क अभियान चलायेगी. पार्टी के कार्यकता प्रखंडों में बूथ स्तर पर जा कर लोगों से संपर्क कर राज्य सरकार की नाकामी गिनायेंगे. सोमवार को आइएमए हाॅल में भाजपा के क्षेत्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने यह जानकारी दी. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जा कर लोगों को राज्य सरकारी विफलताओं की जानकारी देंगे. साथ ही केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनायेंगे.
उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोगों को यह बतायें कि कैसे राज्य में सरकार की ही नजर के सामने घोटाले व अपराध बढ़ रहे हैं.
सम्मेलन में मौजूद प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से कहा कि जब तक अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ प्राप्त नहीं हो जाता है, तब तक आराम नहीं करना है. उन्होंने कहा कि देश में गरीबों के कल्याण की कई योजनाएं चलायी गयीं, लेकिन गरीबों को कभी फायदा नहीं हुआ.
सम्मेलन में विधान पार्षद कृष्ण कुमार, औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह, गया सांसद हरि मांझी, जिला प्रभारी शिवेश राम, जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, जहानाबाद जिलाध्यक्ष पूनम सिन्हा, औरंगाबाद जिला प्रभारी क्षितिज मोहन सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, पूर्व विधान पार्षद अनुज कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी युगेश कुमार व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement