13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंडिकेशन बोर्ड बतायेगा कहां व कितनी स्पीड से चल रही ट्रेन

जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेनों में होगा इंडिकेशन बोर्ड गया : जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेनों की बोगियों में इंडिकेशन बोर्ड लगेंगे. इस पर यात्रियों के सीट नंबर के साथ-साथ अगले स्टेशन का नाम व टाइम-टेबल होगा. साथ ही ट्रेन किस स्टेशन पर खड़ी है व कितनी स्पीड से चल रही आदि तमाम सवालों का जवाब ट्रेन […]

जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेनों में होगा इंडिकेशन बोर्ड

गया : जल्द ही एक्सप्रेस ट्रेनों की बोगियों में इंडिकेशन बोर्ड लगेंगे. इस पर यात्रियों के सीट नंबर के साथ-साथ अगले स्टेशन का नाम व टाइम-टेबल होगा. साथ ही ट्रेन किस स्टेशन पर खड़ी है व कितनी स्पीड से चल रही आदि तमाम सवालों का जवाब ट्रेन के अंदर ही यात्रियों को बैठे-बैठे ही मिल जायेगा. यही नहीं, यात्रियों को सीट खोजने के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी का सामना भी नहीं करना पड़ेगा. रेल मंत्रालय के आदेश पर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों की बोगियों में इंडिकेशन बोर्ड लगाये जाने का काम शुरू होने वाला है.
इंजीनियरिंग विभाग करेंगे सर्वे : इंडिकेशन बोर्ड लगाने के लिए मुगलसराय, गया व सासाराम सहित अन्य स्टेशनों के इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा सर्वे किया जायेगा. इससे पहले वरीय अधिकारी व इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारियों के बीच बैठक होगी. बैठक के बाद आदेश मिलने के बाद सर्वे शुरू किया जायेगा.
क्या कहते हैं एरिया मैनेजर
एरिया मैनेजर संदीप कुमार ने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस में इंडिकेशन बोर्ड लगाया गया है. जल्द ही अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों में भी यह सुविधा होगी. इसकी तैयारी की जा रही है. बोर्ड लगाने से पहले सर्वे किया जायेगा. संभवत : जुलाई माह तक काम शुरू किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें