11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरोध में आवाज बुलंद करेंगे पार्षद

गया: नगर निगम बोर्ड की सोमवार को होने वाली बैठक शहरवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी. नगर विकास विभाग की ओर से कूड़ा उठाव व पेयजल के लिए टैक्स लिये जाने के प्रस्ताव पर निगम बोर्ड की बैठक में चर्चा होनी है. इन दोनों पर टैक्स लगने की खबरों से शहरवासी परेशान हैं. ऐसे में […]

गया: नगर निगम बोर्ड की सोमवार को होने वाली बैठक शहरवासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण होगी. नगर विकास विभाग की ओर से कूड़ा उठाव व पेयजल के लिए टैक्स लिये जाने के प्रस्ताव पर निगम बोर्ड की बैठक में चर्चा होनी है.

इन दोनों पर टैक्स लगने की खबरों से शहरवासी परेशान हैं. ऐसे में अब सभी की निगाहें निगम बोर्ड की बैठक पर टिकी है. इससे पहले 24 मई को स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इस मुद्दे को लाया गया था, लेकिन चर्चा के लिए बोर्ड की बैठक में रखने का निर्णय हुआ. हालांकि, अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार, यह स्पष्ट है कि इस प्रस्ताव का अधिसंख्य पार्षद विरोध करेंगे.

पहले ही कर चुके हैं विरोध
टैक्स के इस प्रस्ताव का पहले भी कुछ पार्षदों ने विरोध किया है. 23 मई को एक बैठक कर ब्रजभूषण प्रसाद, विनोद कुमार मंडल, अबरार अहमद, जितेंद्र कुमार वर्मा, राजेश कुमार, अनीता अनु ने अपना विरोध पहले ही दर्ज करा दिया है. पार्षदों ने सरकार के इस प्रस्ताव को पूरी तरह तुगलकी फरमान करार दिया है. पार्षदों की मानें, तो सरकार ने इसी तरह से मनमाने तरीके से पहले भी होल्डिंग टैक्स बढ़ा दिया था. इसकी वजह से जनता की नाराजगी स्थानीय निकायों को ङोलना पड़ा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें