गया: भारतीय जनता पार्टी द्वारा जेल भरो आंदोलन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रविवार को भाजपा जिला इकाई की बैठक हुई.
इसमें भाजपा जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि एक जून को आजाद पार्क से जुलूस निकाला जायेगा, और समाहरणालय के समक्ष गिरफ्तारी दी जायेगी.
बैठक में नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार, सांसद हरि मांझी, विधायक वीरेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, प्रो रामनंदन सिंह, मुकुलेश्वर सिन्हा, अखौरी निरंजन, हरेराम सिंह, दयानंद गिरी, मनंजय सिंह, जेड खान, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रीना सिंह, व्यवसायी मंच अध्यक्ष संजय सेठ, संतोष कुमार छोटे, युगेश कुमार समेत कई अन्य मौजूद थे.