गया: भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी (बीबीएमपी ) लोकसभा चुनाव में बिहार में 34 सीटों पर प्रत्याशी उतरेगी. यह जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव रंजीत कश्यप ने दी.
शुक्रवार को काशीनाथ मोड़ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान राष्ट्रीय महासचिव सह गया लोकसभा संसदीय सीट के उम्मीदवार शिवशंकर पासवान ने बताया कि गया को अंतरराष्ट्रीय स्वरूप प्रदान करना व जनता के अधिकारों के लिए लड़ना ही मुख्य उद्देश्य रहा है.
वे 2009 में भी गया लोकसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. मौके पर प्रदेश महासचिव राकेश रोशन, मनोज कुमार, मगध अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिला अध्यक्ष श्रीराम सिंह, वजीरगंज महिला संयोजक स्वीटी सिन्हा आदि मौजूद थे.