शहर में क्राइम बढ़ा, तो खुली नींद
Advertisement
पुलिस की नजर अब पुराने अपराधियों पर
शहर में क्राइम बढ़ा, तो खुली नींद चोरों ने लोगों की नाक में कर रखा है दम पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू : एसएसपी गया : लंबी चुप्पी के बाद शहर में एक बार फिर चोरी व छिनतई की घटनाएं बढ़ गयी हैं. इससे आमलोग दहशत में हैं. पुलिस के माथे पर […]
चोरों ने लोगों की नाक में कर रखा है दम
पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू : एसएसपी
गया : लंबी चुप्पी के बाद शहर में एक बार फिर चोरी व छिनतई की घटनाएं बढ़ गयी हैं. इससे आमलोग दहशत में हैं. पुलिस के माथे पर भी शिकन दिखने लगी है. आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने को लेकर एसएसपी गरिमा मलिक ने गुरुवार को कुछ पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में काम करने की रणनीति तैयार की गयी. जानकारी के अनुसार, शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं के पीछे किसी नये गिरोह का हाथ नहीं,
बल्कि उन्हीं गिरोह के सदस्यों का हाथ है, जिन्हें पिछले वर्ष चोरी सहित विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. जमानत पर छूट कर बाहर आये पेशेवर चोर अब फिर से शहर के घरों को निशाना बनाने लगे हैं. पुलिस सूत्रों की मानें, तो पिछले वर्ष मार्च-अप्रैल के बाद से विभिन्न मामलों में अलग-अलग ठिकानों से गिरफ्तार किये गये आपराधिक गतिविधियों में लिप्त लोग जेल से बाहर निकल गये हैं व दोबारा सक्रिय हो गये हैं.
इस संबंध में एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि चोरी व छिनतई की घटनाओं में शामिल अपराधियों की पहचान की जा रही है. कुछ की पहचान भी की जा चुकी है व कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. फिलहाल पुलिस यह पता कर रही है कि विभिन्न वारदातों में संलिप्त अपराधी कौन हैं. एसएसपी ने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए विशेष रणनीति बनायी गयी है व अभियान चला कर उन्हें गिरफ्तार करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
स्विफ्ट के पिछले हिस्से के शीशे में था छेद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement