11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रायल में 40 खिलाड़ियों का चयन

गया : प्रभात खबर टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला ट्रायल रविवार को हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम, गांधी मैदान हुआ. इसमें लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया. चयनकर्ताओं ने इनमें से 40 खिलाड़ियों को दूसरे चरण के ट्रायल के लिए चुना. सोमवार को इन खिलाड़ियों का फाइनल ट्रायल लेने के बाद 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की […]

गया : प्रभात खबर टी-20 चैंपियंस ट्रॉफी का पहला ट्रायल रविवार को हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम, गांधी मैदान हुआ. इसमें लगभग 300 खिलाड़ियों ने भाग लिया. चयनकर्ताओं ने इनमें से 40 खिलाड़ियों को दूसरे चरण के ट्रायल के लिए चुना. सोमवार को इन खिलाड़ियों का फाइनल ट्रायल लेने के बाद 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की जायेगी.

यह टीम मंगलवार को जिले के वरीय खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस मैच खेलेगी. चयनकर्ता अखिलेश कुमार सिंह और धनंजय कुमार राय ने बताया कि अभ्यास मैच से 12 मार्च को औरंगाबाद से होने वाले मुकाबले के लिए प्रैक्टिस होगी. उन्होंने बताया कि वैसे खिलाड़ी जिनका फार्म जमा है, लेकिन वह किसी कारण से रविवार को ट्रायल नहीं दे सके, उन्हें सोमवार को भी मौका मिलेगा.

राज्य भर से चुने जायेंगे 600 खिलाड़ी

राज्य स्तर पर आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 12000 हजार खिलाड़ी ट्रायल में हाथ आजमा रहे हैं. इनमें से 600 खिलाड़ियों को आगे के लिए मौका मिलेगा. 45 दिनों तक चलने वाले इस मुकाबले में राज्य भर के विभिन्न जिलों में कुल 37 मैच खेले जायेंगे. गया की टीम अपने पहले मुकाबले में 12 मार्च को औरंगाबाद से भिड़ेगी. प्रतियोगिता का आयोजन हरिहर सुब्रह्मनियन स्टेडियम, गांधी मैदान में होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें