11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौगात: गया कॉलेज में बीएड की पढ़ाई को हरी झंडी, सौ सीटों पर होगा नामांकन

गया : गया कॉलेज में जल्द ही बीएड की पढ़ाई शुरू होगी. इस बाबत नेशनल काउंसिल आॅफ टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) ने हरी झंडी दी है. यहां 100 सीटों पर एडमिशन होगा. लंबे समय से गया कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है. गया कॉलेज के […]

गया : गया कॉलेज में जल्द ही बीएड की पढ़ाई शुरू होगी. इस बाबत नेशनल काउंसिल आॅफ टीचर एजुकेशन (एनसीटीइ) ने हरी झंडी दी है. यहां 100 सीटों पर एडमिशन होगा. लंबे समय से गया कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू कराने को लेकर कॉलेज प्रशासन द्वारा प्रयास किया जा रहा है.

गया कॉलेज के प्राचार्य शमसुल इसलाम सहित संबंधित अधिकारियों के प्रयास के कारण 25 से 28 मार्च तक आयोजित एनसीइटी की बैठक में सत्र 2017-18 से बीएड की पढ़ाई शुरू कराने पर सहमति बनी. गया कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू होने की खबर मिलते ही कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में खुशी है. गया कॉलेज के बर्सर प्रो (डॉ) जावेद अशरफ, गणित संकाय के विभागाध्यक्ष प्रो (डॉ) आरकेपी यादव, भूगोल संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ अवध तिवारी, अंगरेजी संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ केके नारायण, वाणिज्य संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ एके खान, प्रो विजय वर्मा, शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के सचिव अंबिका सिंह, अध्यक्ष निरंजन प्रसाद व प्रशाखा पदाधिकारी अशोक कुमार ने प्राचार्य शमसुल इसलाम को बधाई दी है.

आदर्श विभाग के रूप में जाना जायेगा बीएड विभाग
प्राचार्य शमसुल इसलाम ने बताया कि गया कॉलेज का बीएड विभाग मगध विश्वविद्यालय का आदर्श विभाग के रूप में जाना जायेगा. वहां विद्यार्थियों की पढ़ाई-लिखाई सहित अन्य संसाधनों का उत्तम इंतजाम किया जायेगा. कोशिश होगी कि गया कॉलेज से बीएड करनेवाले स्टूडेंट्स अन्य कॉलेजों की अपेक्षा अपने आप को गौरवान्वित महसूस करे.
को-ऑर्डिनेटर व एडिशनल को-ऑर्डिनेटर हुए चयनित
प्राचार्य ने बताया कि बीएड से संबंधित कामकाज को निबटाने को लेकर गया कॉलेज के अंगरेजी विभाग के प्रोफेसर डॉ अटल कुमार को को-ऑर्डिनेटर व जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ अारएस नागमणि को एडिशनल को-आर्डिनेटर बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें