स्थानीय लोगों के पहुंचने पर भागे
Advertisement
हथियारबंद बदमाशों ने पुल निर्माण का काम रोका
स्थानीय लोगों के पहुंचने पर भागे पुलिस ने लिया घटनास्थल का जायजा शेरघाटी : पूर्व डीजीपी अभयानंद के गांव चिताप खुर्द स्थित चिताप नदी के ऊपर चल रहे पुल निर्माण कार्य को देर रात असलहों से लैस बदमाशों ने रुकवा दिया. बदमाशों ने निर्माण कार्य में जुटे कर्मचारियों व मजदूरों की जम कर धुनाई भी […]
पुलिस ने लिया घटनास्थल का जायजा
शेरघाटी : पूर्व डीजीपी अभयानंद के गांव चिताप खुर्द स्थित चिताप नदी के ऊपर चल रहे पुल निर्माण कार्य को देर रात असलहों से लैस बदमाशों ने रुकवा दिया. बदमाशों ने निर्माण कार्य में जुटे कर्मचारियों व मजदूरों की जम कर धुनाई भी कर दी. मजदूरों का शोर सुन कर आस-पास के गांव के लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे. गांववालों को नजदीक आता देख बदमाश मौके से फरार हो गये. इस बीच डीएसपी उपेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में शेरघाटी पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी. डीएसपी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
प्रथम दृष्टया मामला किसी शरारती तत्व से जुड़ा प्रतीत होता है. गौरतलब है कि चिताप नदी के ऊपर बनाये जा रहे पुल से आमस व गुरुआ के दर्जनों से गांव के ग्रामीणों का विशेष जुड़ाव है. यह पुल निर्माण कार्य पूरा होने पर आमस व गुरुआ के गांव सीधे तौर पर मुख्य मार्ग से जुड़ जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement